सासाराम नगर : पूर्व वार्ड पार्षद बुलाकी कहार आसनसोल के हेरोइन तस्कर के हत्या का भी आरोपित है. इसी मामले में जेल से 18 अक्तूबर, 2017 को जमानत पर छूटा था. थानाध्यक्ष दयानंद शर्मा ने बताया की इसी मामले में उसे गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था. अभी इस तरह के कई मामले उसके विरुद्ध दर्ज है, जिसकी गहनता से जांच की जा रही है. पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, आसनसोल (बंगाल) निवासी हेरोइन तस्कर बासुकीनाथ सेठ का बुलाकी से संबंध था. वर्ष 2010 में उक्त तस्कर आसनसोल से बनारस के लिए चला और बीच में ही गायब हो गया था. परिजन काफी तलाश किये, लेकिन पता नहीं चल सका.
थक हार कर वाराणसी कैंट थाना में परिजन गुमशुदगी का सनहा दर्ज कराये. जब बासुकीनाथ के मोबाइल का पुलिस कॉल डिटेल्स निकाली तब अंतिम लोकेशन सासाराम का निकला. परिजन सासाराम पहुंच मामले को खंगालना शुरू किये. नगर थाने की पुलिस जब अंतिम कॉल की जांच की तो वह कॉल बुलाकी के निजी चालक संतोष चंद्रवंशी का निकला.
पुलिस संतोष को गिरफ्तार कर पूछताछ शुरू कि तो गुमशुदगी का राज खुल गया. चालक ने अपने स्वीकारोंक्ति ब्यान में कहा कि बासुकीनाथ की हत्या कर कादिरगंज तालाब में फेंका गया था. इसमें बुलाकी कहार व शहजलाल पीर निवासी जमालु अंसारी शामिल थे. इसी मामलें में बुलाकी 3 जुलाई, 2017 को जेल गया था और 18 अक्तूबर को जेल से जमानत पर छूटा था.