संझौली (रोहतास) : अंचल कार्यालय आरटीपीएस काउंटर पर जाति, निवास, आय प्रमाणपत्र के लिए आवेदन जमा करने आयी महिलाओं ने यह आरोप लगाते हुए एसएच 12 आरा-सासाराम मुख्य सड़क को प्रखंड मुख्यालय के सामने जाम कर दिया. उनलोगों का कहना था कि सुबह 12 बजे आरटीपीएस काउंटर खुलता है व दोपहर दो बजे ही काउंटर बंद हो जाता है. महिलाओं को सड़क जाम करते देख सीओ अभिषेक कुमार ने बिना देर किये जाम हटवाया लेकिन महिलाएं रुकने का नाम नहीं ले रही थी.
सीओ के पीछे-पीछे अंचल कार्यालय पहुंच कर अंचल कार्यालय पर हो हंगामा करना शुरू कर दिया गया. कुछ समय के लिए अंचल कार्यालय पर अफरा-तफरी का माहौल हो गया. माहौल को शांत कराने के लिए अंचल गार्ड व अमेठी पंचायत मुखिया विद्या सागर पासवान का सहारा लेना पड़ा. काफी समझाने- बुझाने पर उग्र महिलाएं शांत हुईं. पूरी तरह माहौल शांत होने पर सीओ अभिषेक कुमार ने निवास, जाति, आय प्रमाणपत्र आवेदन के लिए फाॅर्म जमा करने का समय निर्धारण करते हुए सोमवार चांदी इंग्लिश पंचायत मंगलवार को करमैनी बुधवार को मंझौली गुरुवार को संझौली शुक्रवार को अमैठी शनिवार को उदयपुर का आवेदन फॉर्म जमा होगा.