Advertisement
शहर में तीन दिन बड़े वाहनों की नो इंट्री
सासाराम सदर : छठ पर्व को देखते हुए जिला प्रशासन ने तीन दिन तक शहर में बड़े वाहनों की के परिचालन पर रोक लगा दिया है. सभी बड़े वाहनों की शहर में नो इंट्री रहेगी. सदर अनुमंडल पदाधिकारी अमरेंद्र कुमार ने बताया कि इस महान पर्व में छठ व्रतियों की भीड़ को देखते हुए शहर […]
सासाराम सदर : छठ पर्व को देखते हुए जिला प्रशासन ने तीन दिन तक शहर में बड़े वाहनों की के परिचालन पर रोक लगा दिया है. सभी बड़े वाहनों की शहर में नो इंट्री रहेगी.
सदर अनुमंडल पदाधिकारी अमरेंद्र कुमार ने बताया कि इस महान पर्व में छठ व्रतियों की भीड़ को देखते हुए शहर में 25, 26 व 27 अक्तूबर तक बड़े वाहनों के प्रवेश पर रोक लगा दी गयी है. उन्होंने कहा कि छठ व्रतियों की कोई परेशानी न हो इसके लिए सभी गतिविधियों पर नजर रखी जायेगी. उन्होंने कहा कि शहर के विभिन्न घाटों पर सुरक्षा व्यवस्था का पूरा प्रबंध रहेगा. इसके लिए संबंधित बीडीओ, सीओ सहित संबंधित थानाध्यक्षों का निर्देश दिया गया है.
वाहनों की नो इंट्री का समय : अनुमंडल पदाधिकारी के अनुसार, 25 अक्तूबर को दो बजे दिन से रात के नौ बजे तक, 26 को दो बजे दिन से रात में नौ बजे तक व 27 को सुबह तीन बजे से नौ बजे दिन तक.
घाटों पर नहीं होगी छोटी गाड़ियों की पार्किंग : शहर के विभिन्न छठ घाटों पर छोटी वाहनों को भी पार्किंग नहीं होगी. उन्हें घाट से 500 गज की दूरी पर पार्किंग करना होगा. एसडीओ ने बताया कि पर्व में भीड़ को देखते हुए छठ घाटों से लगभग 500 गज की दूरी पर छोटी वाहनों की पार्किंग होगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement