रूपौली. जदयू जिला महासचिव संजय कुमार मंडल ने बताया कि बिहार विधानसभा के इस बजट सत्र में बिहार की एनडीए सरकार ने सभी प्रखंडों में डिग्री कॉलेज स्थापना का प्रस्ताव लिया. यह बहुत ही सराहनीय है .इससे सुदूर देहात के गरीब छात्र-छात्राओं को उच्च शिक्षा से आच्छादित किया जा सकेगा. अब रूपौली क्षेत्र में भी यथाशीघ्र डिग्री कॉलेज की स्थापना होगी. इसलिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी को उन्होंने साधुवाद दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है