22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

साधकों व श्रद्धालुओं ने अपनी एक-एक बुराई को छोड़ने का लिया संकल्प

पुर्णाहूति के साथ ही गुलाबबाग में चार दिवसीय महायज्ञ का हुआ समापन

पुर्णाहूति के साथ ही गुलाबबाग में चार दिवसीय महायज्ञ का हुआ समापन पूर्णिया. स्थानीय गुलाबबाग मेला ग्राउंड में अखिल विश्व गायत्री परिवार शान्तिकुंज हरिद्वार के तत्वावधान में आयोजित चार दिवसीय 24 कुंडीय महायज्ञ का समापन सोमवार को यज्ञ की पुर्णाहूति के साथ संपन्न हो गया. इस अवसर पर शांति कुंज से पधारे प्रतिनिधि टोली नायक सुरेंद्र नाथ वर्मा ने श्रद्धालुओं को शाकाहार जीवन के महत्व पर प्रकाश डालते हुए मानव को इसका अनुपालन करने की सलाह दी. उन्होंने प्रत्येक परिवार में संस्कार परंपरा को एक बार फिर से पुर्नजीवित करने पर बल दिया. श्री वर्मा ने बताया कि मनुष्य में देवत्व का उदय और धरती पर स्वर्ग का अवतरण ही गायत्री परिवार का मुख्य उद्देश्य है. पुर्णाहूति के अवसर पर साधको व श्रद्धालुओं ने अपनी एक-एक बुराई को छोड़ने के संकल्प लिया. इस चार दिवसीय महायज्ञ में मानव जीवन के महत्वपूर्ण संस्कारों में नामकरण, अन्न पराशन, विद्या आरंभ आदि की सुविधा नि:शुल्क उपलब्ध कराया गया. गायत्री शक्ति पीठ के व्यवस्थापक रूपम जायसवाल, मीरा देवी, बेबी कुमारी, द्रोपदी देवी, भारती कुमारी, धर्मशिला देवी ने शांति कुंज हरिद्वार से प्रधारे सुरेंद्र नाथ वर्मा, जय सिंह, भरत लाल राठौर, रामगोपाल मालव, सुरेंद्र सिंह व अन्य सदस्यों के प्रति आभार व्यक्त किया. गायत्री महायज्ञ के सफल संचालन में दिलीप पोद्दार का महत्वपूर्ण योगदान रहा. इस मौके पर महायज्ञ को सफल बनाने वाले सभी कार्यकर्ताओं को गायत्री परिवार महिला मंडल द्वारा सम्मानित किया गया इनमें बाला जी सेवा संघ के अध्यक्ष नीतीश वर्णमाल, समाज सेवी पप्पू पासवान, समाजसेवी सुनील शर्मा, कन्हैया चौधरी, राजू शर्मा, अजीत शर्मा, राहुल साह, रवि गुप्ता, भारत भगत, शंकर जायसवाल, शंकर साह, संजीव चौधरी, अजय यादव, छोटा बिहारी, संजय सिंह, अनिल शर्मा, राजेश झा, शंभू चौधरी, रौनक कुमार, अभय कुमार, मोनू मंडल, ओम कुमार आर्य एवं दीपक हिन्दुस्तानी आदि शामिल रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें