27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पहली जुलाई से घर-घर जायेंगे बीएलओ

नये वोटरों से लेंगे आवेदन, जुड़ेगा नाम पूर्णिया : पहली जुलाई से पूरे जिले में नये मतदाताओं के नाम मतदाता सूची में शामिल होने लगेगा. इसके लिए अभी से ही अभियान शुरू कर दिया गया है. बूथवार बीएलओ की भी प्रतिनियुक्ति कर दी गयी है. सभी बीडीओ को इसके लिए खास निर्देश दे दिये गये […]

नये वोटरों से लेंगे आवेदन, जुड़ेगा नाम

पूर्णिया : पहली जुलाई से पूरे जिले में नये मतदाताओं के नाम मतदाता सूची में शामिल होने लगेगा. इसके लिए अभी से ही अभियान शुरू कर दिया गया है. बूथवार बीएलओ की भी प्रतिनियुक्ति कर दी गयी है. सभी बीडीओ को इसके लिए खास निर्देश दे दिये गये हैं. उक्त बातें गुरुवार को पूर्णिया के डीएम पंकज कुमार पाल ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कही. उन्होंने बताया कि पहली जुलाई से लेकर 31 जुलाई तक यह कार्यक्रम चलेगा. इसके लिए बूथवार तैनात बीएलओ को अपने-अपने पोषक क्षेत्र में डोर-टू-डोर सर्वे कर सभी नये मतदाताओं से आवेदन लेने कहा गया है.
डीएम ने बताया कि इसके लिए जिले में जन जागरूकता रैली भी निकाली जायेगी. सभी इंदिरा आवास सहायक, तालिमी मरकज व आंगनबाड़ी सेविकाओं को इसमें लगाया जायेगा. सूचना एवं जनसंपर्क विभाग का इसमें अहम रोल रहेगा. इस अभियान के प्रचार प्रसार के लिए 15 जून को जिला स्तर पर राजनैतिक दलों की व निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी की बैठक होगी. 20 जून से 27 जून तक सभी निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी बीएलओ को सामग्री वितरण करेंगे. जुलाई के बाद पांच अगस्त तक सभी रिपोर्ट को आयोग के पास भेज दिया जायेगा. इस अभियान में उदासीनता बरदाश्त नहीं की जायेगी.
विशेष कैंप आठ व 22 को
नये मतदाताओं के लिए आठ व 22 जुलाई को खास दिवस बनाकर विशेष अभियान चलाने को कहा गया है. उस दिन प्रत्येक बूथ पर बीएलओ तैनात रहेंगे और वहीं आवेदन लेंगे. इसमें वैसे भी लोग शामिल हो सकते हैं, जिनका नाम वोटर लिस्ट में नहीं हैं. इस कार्यक्रम की निगरानी स्थानीय बीडीओ व संबंधित नोडल करेंगे. इसे अति आवश्यक समझा जायेगा.
गड़बड़ी में सुधार भी संभव
डीएम ने बताया कि जिन वोटरों के नाम-पता अथवा उम्र में गड़बड़ी होगी. अभियान के दौरान उनके वोटर लिस्ट में भी सुधार किया जायेगा और उन्हें नया इपिक कार्ड दिया जायेगा. इसके लिए वांछित प्रपत्र में आवेदन करना होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें