एसबीआइ मुख्य शाखा की घटना
Advertisement
उचक्कों ने बैंक से 2.50 लाख रुपये उड़ाये
एसबीआइ मुख्य शाखा की घटना जमीन खरीदारों के नाम चालान जमा करने गये थे पीड़ित बबलू सीसीटीवी फुटेज में स्पष्ट नहीं है घटना का दृश्य पूर्णिया : जमीन रजिस्ट्री के लिए खरीदारों के नाम बैंक में चालान जमा कराने के दौरान उचक्के 2.50 लाख रुपये लेकर फरार हो गया. घटना एसबीआइ मुख्य शाखा में सोमवार […]
जमीन खरीदारों के नाम चालान जमा करने गये थे पीड़ित बबलू
सीसीटीवी फुटेज में स्पष्ट नहीं है घटना का दृश्य
पूर्णिया : जमीन रजिस्ट्री के लिए खरीदारों के नाम बैंक में चालान जमा कराने के दौरान उचक्के 2.50 लाख रुपये लेकर फरार हो गया. घटना एसबीआइ मुख्य शाखा में सोमवार पूर्वाह्न 10:50 बजे हुई. पीड़ित व्यक्ति सिपाही टोला के बबलू कुमार शर्मा हैं. मामले की सूचना बैंक के अधिकारियों व केहाट पुलिस को दी गयी. मौके पर पुलिस ने बैंक शाखा पहुंच कर घटना की तहकीकात शुरू की. बैंक में लगे सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाला गया.
बैंक में अपने सहयोगी को दिया था बैग : घटना की जानकारी देते हुए पीड़ित बबलू शर्मा ने बताया कि उनका बड़ा भाई धर्मेंद्र कुमार शर्मा रजिस्ट्री कार्यालय में मुंशी है. उन्होंने सुबह तीन जमीन खरीदारों के नाम बैंक में चालान जमा कराने के लिए 2.57 लाख रुपये दिये. दिये गये रुपयों में 2.50 लाख प्लास्टिक के बैग में और शेष राशि सात हजार रुपये पॉकेट में रख कर पूर्वाह्न 10:30 बजे बैंक पहुंचा. 2.50 लाख रुपये बैंक में अपने सहयोगी
सिपाही टोला के ही सुमित कुमार को रखने दिये और चालान फाॅर्म भरने लगा. इसी दौरान वापस आया तो सुमित ने बताया कि रुपये का बैग गायब हो गया है. पूछताछ पर बताया कि बैंक के काउंटर पर रुपये का बैग रखा था, लेकिन किसी ने गायब कर दिया. बबलू ने बताया कि बैंक में भीड़ काफी थी और रुपये जमा व निकासी के लिए लंबी लाइन लगी हुई थी.
बुलाया गया है सीसीटीवी के विशेषज्ञ को
घटना के बाद बैंक अधिकारी व पुलिस द्वारा सीसीटीवी के फुटेज का बारीकी से मुआयना किया गया. इसमें देखा गया कि एक युवक काउंटर पर रखे प्लास्टिक के बैग को लेकर जा रहा है, लेकिन उसका चेहरा बिल्कुल स्पष्ट नहीं दिख रहा है. बैंक अधिकारी द्वारा बताया गया कि सीसीटीवी फुटेज के विशेषज्ञ को बुलाया गया है, जिससे काफी हद तक अज्ञात युवक की पहचान संभव होगी. प्राप्त आवेदन के आधार पर पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement