पारा 41 डिग्री होने की फैली अफवाह, मौसम विभाग ने कहा 40 से नीचे चल रहा पारा
Advertisement
सूरज के कड़े तेवर के आगे पस्त हैं लोग
पारा 41 डिग्री होने की फैली अफवाह, मौसम विभाग ने कहा 40 से नीचे चल रहा पारा पूर्णिया : चार दिनों की भीषण तपिश में ही मिनी दार्जिलिंग पूरी तरह से कुम्हला गया है. सूरज के कड़े तेवर के आगे लोग पस्त हो गये हैं. मंगलवार को भी सूरज ने रौद्र रूप कायम रखा. इसके […]
पूर्णिया : चार दिनों की भीषण तपिश में ही मिनी दार्जिलिंग पूरी तरह से कुम्हला गया है. सूरज के कड़े तेवर के आगे लोग पस्त हो गये हैं. मंगलवार को भी सूरज ने रौद्र रूप कायम रखा. इसके कारण मंगलवार को भी पारा आसमान पर रहा. दोपहर में पारा 38 डिग्री पर पहुंच गया. पिछले चार दिनों से लोग तापमान के बारे में एक-दूसरे से रोज दरियाफ्त कर रहे है.
मंगलवार को भी यही ट्रेंड रहा. हालांकि लोग मोबाइल आदि पर विभिन्न स्रोतों से मिल रही सूचना पर अधिकतम तापमान को बढ़ा-चढ़ाकर एक-दूसरे से शेयर कर रहे थे. शाम में पूर्णिया का तापमान 41 डिग्री रिकॉर्ड किये जाने की चर्चा से लोग हैरत में पड़ गये. हालांकि स्थानीय मौसम विभाग ने तापमान के 41 डिग्री पहुंचने का अफवाह करार दिया और बताया कि अभी तापमान 40 डिग्री से नीचे रह रहा है. दो पहर में सड़कों पर पसरा सन्नाटा :
मंगलवार को दोपहर में चिलचिलाती धूप के कारण अधिकांश लोग घरों में दूबक गये. इसके कारण जहां सड़कों पर सन्नाटा पसरा रहा वहीं बहुत जरूरत होने पर ही लोगों ने बाजार का रूख किया. सरकारी कामकाज से प्रखंडों से जिला मुख्यालय आनेवाले लोगों की संख्या भी काफी घट गयी है. इसकी वजह लोग मकई की तैयारी को भी बता रहे हैं. चार दिनों से धूप के कारण ग्रामीण इलाकों में युद्धस्तर पर मकई सुखाने का काम चल रहा है.
स्कूलों में छुट्टी से बच्चों को मिली राहत
मंगलवार को प्रशासन और अभिभावकों के दबाव के बाद अधिकांश निजी विद्यालयों में गरमी छुट्टी घोषित हो गयी है. गरमी छुट्टी होने से सबसे ज्यादा राहत बच्चों को मिली है. अधिकांश घरों के रूटीन में भी बदलाव आ गये हैं. भीषण गरमी के कारण लोगों की आधी रात बेचैनी में बीत रही है. चूंकि स्कूलों में छुट्टियां हो गयी है इसलिए सवेरे उठने का झमेला नहीं है. रात की बेचैनी लोग सुबह में देर तक सोकर दूर कर रहे हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement