मासिक अपराधी समीक्षा गोष्ठी में थानावार प्रतिवेदित कांड व मद्य िनषेध अिभयान की एसपी ने की समीक्षा, दिये िनर्देश
Advertisement
शराब का धंधा करनेवालों पर होगी कार्रवाई : एसपी
मासिक अपराधी समीक्षा गोष्ठी में थानावार प्रतिवेदित कांड व मद्य िनषेध अिभयान की एसपी ने की समीक्षा, दिये िनर्देश पूर्णिया : एसपी निशांत कुमार तिवारी ने शराब के धंधे में संलिप्त सफेदपोश लोगों को चिह्नित कर कठोर कार्रवाई के निर्देश दिये हैं. एसपी द्वारा शनिवार को पुलिस कार्यालय में आयोजित मासिक अपराध समीक्षा गोष्ठी में […]
पूर्णिया : एसपी निशांत कुमार तिवारी ने शराब के धंधे में संलिप्त सफेदपोश लोगों को चिह्नित कर कठोर कार्रवाई के निर्देश दिये हैं. एसपी द्वारा शनिवार को पुलिस कार्यालय में आयोजित मासिक अपराध समीक्षा गोष्ठी में थानावार प्रतिवेदित गंभीर शीर्ष के कांडों एवं मद्य निषेध अभियान की समीक्षा के दौरान उक्त आदेश दिये.
समीक्षा के बाद एसपी ने अधीनस्थ पदाधिकारियों से पूर्व के शराब कारोबारियों के वर्तमान गतिविधि के सत्यापन करने के निर्देश दिये. मद्य निषेध नीति लागू होने के बाद उक्त अधिनियम के अंतर्गत जेल गये हुए लोगों की सूची तैयार करने को कहा गया. इसके अलावा इनके गतिविधि का सत्यापन करते हुए निगरानी प्रस्ताव समर्पित कर निरोधात्मक कार्रवाई के लिए हिदायत दी गयी.
एसपी श्री तिवारी ने शराब के धंधे में संलिप्त लोगों की गिरफ्तारी सुनिश्चित करने के लिए आसूचना संकलन करने को कहा. एसपी ने कहा कि सड़क किनारे संदिग्ध स्थलों की जांच करें. रेल थाना से उत्पाद अधिनियम में जेल गये हुए लोगों की सूची प्राप्त कर उनके वर्तमान गतिविधि पर नजर रखें. मद्य निषेध अधिनियम के तहत प्रतिवेदित कांडों का अनुसंधान शीघ्र पूर्ण करते हुए आरोप पत्र समर्पित करने को कहा गया. साथ ही न्यायालय में त्वरित विचारण हेतु प्रतिवेदन भी देने का निर्देश दिया.
एसपी ने सभी थानाध्यक्षों को कड़ी चेतावनी देते हुए कहा कि शराब तस्करों के विरुद्ध विशेष छापामारी अभियान चलायें. सभी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी एवं अंचल पुलिस निरीक्षकों को लंबित कांडों के निष्पादन के लिए अभियान चलाने के निर्देश दिये गये. अपराध गोष्ठी में समीक्षा के क्रम में ज्ञात हुआ कि अप्रैल माह 2017 में मरंगा, बीकोठी एवं जानकीनगर थाना अंतर्गत प्रतिवेदित संपत्ति मूलक कांड का सफल उद्भेदन किया गया है. कांड में संलिप्त अपराधियों की गिरफ्तारी एवं सामान बरामदगी की गयी. एसपी द्वारा मरंगा, बीकोठी एवं जानकीनगर थानाध्यक्ष एवं उनके टीम के सदस्यों को पुरस्कृत करने की घोषणा की गयी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement