रूपौली : मोहनपुर ओपी पुलिस ने चर्चित रामावती हत्या कांड के नाबालिग आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है. गौरतलब है कि 28 मार्च को कांप गांव की बुजुर्ग महिला रामावती को डायन बता कर केरोसिन छिड़क कर जिंदा जला दिया गया था. रामावती की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी थी. इस मामले में परिजनों द्वारा 56/17 दर्ज कराया गया था.
दूसरे मामले में जंगल टोला निवासी मुरारी रविदास को हत्या के मामले में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. उन पर अपने पड़ोसी प्रकाश भगत की हत्या का आरोप है. गौरतलब है कि प्रकाश की हत्या सात अप्रैल को सोये हुए अवस्था में कर दी गयी थी. इसमें मामले में थाना कांड संख्या 71/17 दर्ज की गयी थी.