Advertisement
अनशनकारियों की बिगड़ी हालत, चढ़ाया गया स्लाइन
मुरलीगंज : प्रखंड अंतर्गत पड़वा नवटोल पंचायत की जनता 20 सूत्री मांगों को लेकर पंचायत सरकार भवन के सामने धरना पर बैठी हुई हैं. शुक्रवार को धरने के तीसरे दिन कड़ाके की धूप व गरमी के कारण नौ अनशनकारियों की हालत बिगड़ गयी. मौके पर परवाह नव तोट उप स्वास्थ्य केंद्र से डाॅ शंभु नाथ, […]
मुरलीगंज : प्रखंड अंतर्गत पड़वा नवटोल पंचायत की जनता 20 सूत्री मांगों को लेकर पंचायत सरकार भवन के सामने धरना पर बैठी हुई हैं. शुक्रवार को धरने के तीसरे दिन कड़ाके की धूप व गरमी के कारण नौ अनशनकारियों की हालत बिगड़ गयी.
मौके पर परवाह नव तोट उप स्वास्थ्य केंद्र से डाॅ शंभु नाथ, सूरज ने मौके पर पहुंच कर अनशनकारियों को स्लाइन चढ़ाई. इससे अनशनकारियों की घबराहट और बेचैनी थोड़ी कम हुई. कुल सोलह ग्रामीण आमरण अनशन पर बैठे हुए हैं. आमरण अनशन करनेवालों में संतोष कुमार उर्फ सिंटू यादव, कपिल देव पासवान, सिंटू यादव, अनिल यादव, संतोष पासवान, मुकेश दास, तेज नारायण यादव, संजय भगत, सुरेंद्र शर्मा दिलखुश कुमार, चंदन यादव, जगानंद पासवान, बुधन दास, पप्पू यादव, माखन यादव शामिल हैं.
प्रखंड संघर्ष समिति के समंदर संतोष कुमार सिंह को पिछले दिनों चिकन पॉक्स हो गया था. उनकी स्थिति कुछ अच्छी नजर नहीं आ रही थी. उन्होंने बताया कि उसे बेचैनी महसूस हो रही है. हम जनता के साथ हो रहे भ्रष्टाचार के लिए अपनी जान भी कुरबान कर देंगे.
उन्होंने कहा कि वार्ड के बीपीएल परिवार के दरवाजे पर उचित मिट्टी देने की मांग करते हुए मजदूरों की मजदूरी से संबंधित पासबुक बिचौलियों द्वारा दबा कर रखने का आरोप लगाया व सभी मजदूरों को अविलंब भुगतान करने की मांग की है. अनशन के दौरान ग्रामीणों ने कहा कि मनरेगा मजदूर के खाते में बिचौलियों के द्वारा चकमा देकर राशि निकाली जाती है. इस पर अविलंब कार्रवाई हो.
अनशनकारी सिंटू ने बताया कि जब तक जिला पदाधिकारी मधेपुरा द्वारा तकनीकी विशेषज्ञों की टीम पीसीसी ढलाई और मनरेगा लूट व सीएससी केंद्र और बिचौलियों द्वारा किये जा रहे लूटपाट को रोकने के लिए जांच कमेटी गठित नहीं करती है तब तक हम लोग आमरण अनशन पर बैठे रहेंगे. परिणाम चाहे जो भी हो. धरना स्थल पर ग्रामीण व बहुत सारी महिलाएं उपस्थित थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement