पूर्णियाः गुलाबबाग के रमेली चाप फिल्ड से देसी कट्टा और एक जिंदा कारतूस के साथ पुलिस ने बिट्टू नामक युवक को गिरफ्तार कर लिया. फिलहाल सदर थाना में उक्त युवक को रख पुलिस पूछताछ कर रही है.
इस बाबत सदर थाना अध्यक्ष उदय कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि शास्त्री नगर के नजदीक रमेली फिल्ड के पास हथियार के साथ कुछ लोग मौजूद हैं. सूचना के साथ ही सदर थाना अध्यक्ष उदय कुमार सहायक खजांची हाट थाना अध्यक्ष प्रशांत कुमार भट्टवाज, मुफस्सिल थाना अध्यक्ष अमित कुमार, एसटीएफ के मनोज, अजलीम और पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच बिट्टू जायसवाल नामक युवक को धर दबोचा जहां एक देसी कट्टा और जिंदा कारतूस बरामद किया गया.
हालांकि इस बाबत सदर थाना अध्यक्ष ने बताया कि फिलहाल उक्त युवक से पूछताछ जारी है इस तरह की किसी भी गतिविधि पर पुलिस की पैनी नजर है उन्होंने कहा कि एसटीएफ के जवानों के साथ पुलिस गश्त तेज कर दी गयी है.