पूर्णिया : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि अगले वर्ष तक राज्य में कोई भी गांव बिजली से वंचित नहीं रहेगा. साथ ही उन्होंने बिजली की अनावश्यक खपत से बचने की नसीहत दी. वह बुधवार को बड़हरा कोठी प्रखंड के सुखासन कोठी में आयोजित एक निजी कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे. इससे पूर्व उन्होंने बिहार प्रशासनिक सेवा संघ के पूर्व अध्यक्ष स्व वजिंद्र नारायण सिंह की स्मृति में बननेवाले दीपेश्वर द्वार का शिलान्यास और सोलर स्ट्रीट लाइट व्यवस्था का उद्घाटन किया. मुख्यमंत्री ने कहा कि सात निश्चय योजना को सरजमीं पर उतारने के लिए हरसंभव कोशिश की जा रही है.
Advertisement
अगले साल तक कोई गांव बिजली से नहीं रहेगा अछूता : मुख्यमंत्री
पूर्णिया : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि अगले वर्ष तक राज्य में कोई भी गांव बिजली से वंचित नहीं रहेगा. साथ ही उन्होंने बिजली की अनावश्यक खपत से बचने की नसीहत दी. वह बुधवार को बड़हरा कोठी प्रखंड के सुखासन कोठी में आयोजित एक निजी कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे. इससे पूर्व उन्होंने […]
अगले साल तक…
हर घर शौचालय और हर घर नल का जल पहुंचाने की कवायद जारी है. इसमें महादलित बहुल क्षेत्र के लोगों को प्राथमिकता दी जा रही है. उन्होंने चेतावनी भरे लहजे में कहा कि सौर ऊर्जा इसलिए महत्वपूर्ण है कि यह अक्षय ऊर्जा है, जबकि अन्य ऊर्जा की मियाद तय है और उसे एक न एक दिन समाप्त होना है. बिहार के लोग प्रकृति पूजा में विश्वास रखते हैं. ऐसे में उन्हें अक्षय ऊर्जा से जुड़ना चाहिए. उन्होंने कहा कि कचरा प्रबंधन पर भी राज्य में काम शुरू हो चुका है. शीघ्र ही वह दौर आयेगा जब कचरे का भी सदुपयोग होगा. कार्यक्रम को विधायक लेसी सिंह, विधान पार्षद नीरज कुमार ने भी संबोधित किया.
राजनीति एक योग, हर दिन जुड़े रहने की जरूरत
सीएम ने कहा कि जनता अगर जनादेश देती है, तो वह आराम के लिए नहीं, काम के लिए देती है. हम आराम और भोग के अभिलाषी नहीं हैं.राजनीति एक कठिन काम है और सेवा भाव से ही इसमें आना चाहिए. मैं मानता हूं कि राजनीति एक योग है, जिससे हर दिन जुड़े रहने की जरूरत है और जनसेवा हमारा फर्ज है. पद पर बैठने का मतलब केवल आदेश देना नहीं होता है. इसके साथ यह भी जानना जरूरी है कि अंतिम पायदान पर बैठे लोगों के हालात बदले हैं या नहीं बदले हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement