पूर्णियाः जिले के 29 परीक्षा केंद्रों पर मैट्रिक की परीक्षा गुरुवार को शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हो गयी. अंतिम दिन ऐच्छिक विषय की परीक्षा थी, जिसमें 5213 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए, जबकि 69 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे. परीक्षा संपन्न होने के साथ ही जहां परीक्षार्थी और अभिभावकों ने राहत की सांस ली है वहीं प्रशासन का बोझ भी हल्का हुआ है. मैट्रिक परीक्षा को लेकर पिछले एक सप्ताह से अभिभावक भी अपने बच्चों को परीक्षा दिलाने में व्यस्त थे. परीक्षा के अंतिम दिन अभिभावकों ने राहत महसूस किया.
होली के ठीक पहले परीक्षा संपन्न होने पर परीक्षार्थी अब होली के रंग का पूरा मजा ले सकेंगे.परीक्षा के अंतिम दिन ऐच्छिक विषय होने के कारण काफी कम संख्या में परीक्षार्थी थे. अधिकांश परीक्षार्थी बुधवार को ही परीक्षा संपन्न होने के बाद अपने-अपने घरों को निकल पड़े थे. बांकी परीक्षार्थी गुरुवार को अपने-अपने घरों को निकले.