जलालगढ़ः कोसी क्षेत्र का एक मात्र कोसी विकलांग कल्याण संस्थान बंद है. कसबा विधायक सह बिहार कांग्रेस कमेटी के प्रदेश उपाध्यक्ष आफाक आलम ने राज्य सरकार पर विकलांग के साथ अनदेखी करने का आरोप लगाया है. गौरतलब है कि गढ़बनैली नवोदय विद्यालय के पूरब पुरानी कोसी नदी की धार पर स्थित हाजीनगर में कोशी विकलांग कल्याण संस्थान है जो इस क्षेत्र का एक मात्र विकलांग विद्यालय है.
ज्ञात हो कि यह विद्यालय क्षेत्र का एक मात्र विद्यालय है जहां आज मात्र भवन ही शेष बचा है. स्थापना के कुछ-एक वर्षो तक इसका संचालन तो हुआ परंतु संस्थान आर्थिक सहयोग नहीं मिलने के कारण बंद हो गई. 18 जुलाई 1988 ई को भारत सरकार के केंद्रीय कल्याण राज्य मंत्री राजेंद्र कुमारी वाजपेयी ने संस्थान का उद्घाटन किया था. केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा निरंतर सहयोग की बात कहने बावजूद सहयोग नहीं मिलने से यह संस्थान बंद हो गयी.
जानकारी के अनुसार कसबा विधायक श्री आलम द्वारा 17 फरवरी 2014 को विधान सभा में कोसी विकलांग कल्याण संस्थान की और सरकार का ध्यान आकृष्ट कराया गया. उन्होंने कहा कि सरकार को इस विषय पर तीन बार ध्यान आकृष्ट कराया गया है. परंतु सरकार इस दिशा में उदासीन बनी हुई है.