जायजा. डीआरएम ने किया स्टेशन का निरीक्षण, कहा बुनियादी व्यवस्था में होगा सुधार
Advertisement
पूर्णिया कोर्ट स्टेशन में बनेगा रैक प्वाइंट
जायजा. डीआरएम ने किया स्टेशन का निरीक्षण, कहा बुनियादी व्यवस्था में होगा सुधार डीआरएम ने पुराने नक्शे से रेलवे की जमीन की मापी कराने का निर्देश दिया, ताकि रैक प्वाइंट के लिए रास्ता निकल सके. पूर्णिया : पूर्णिया कोर्ट स्टेशन में रेलवे की ओर से जल्द ही रैक प्वाइंट का निर्माण कराया जायेगा. चार नंबर […]
डीआरएम ने पुराने नक्शे से रेलवे की जमीन की मापी कराने का निर्देश दिया, ताकि रैक प्वाइंट के लिए रास्ता निकल सके.
पूर्णिया : पूर्णिया कोर्ट स्टेशन में रेलवे की ओर से जल्द ही रैक प्वाइंट का निर्माण कराया जायेगा. चार नंबर प्लेटफॉर्म की तरफ से रैक प्वाइंट के लिए प्रवेश और निकासी की अलग-अलग व्यवस्था होगी.
गुरुवार को कोर्ट स्टेशन के निरीक्षण के दौरान समस्तीपुर मंडल के मंडल रेल प्रबंधक आर के जैन ने रैक प्वाइंट के लिए अधिकारियों को निर्देश दिये. इस मौके पर नगर निगम के उप महापौर संतोष यादव और जअपा के प्रदेश प्रवक्ता राजेश यादव ने रैक प्वाइंट के लिए सड़क की बाधा का जिक्र किया. स्टेशन मास्टर गणेश प्रसाद मेहता ने बताया कि पश्चिमी छोर से सड़क की समस्या नहीं है. पूर्वी छोर से केवल दस फीट सड़क है. डीआरएम ने कहा कि रेलवे की ओर से कभी भी केवल 10 फीट जगह नहीं छोड़ी जाती है.
डीआरएम ने पुराने नक्शे से रेलवे की जमीन की मापी कराने का निर्देश दिया ताकि रैक प्वाइंट के लिए रास्ता निकल सके और रेलवे की अतिक्रमित जमीन को कब्जा मुक्त कराया जा सके. इस मौके पर सीनियर डीसीएम वीरेंद्र कुमार, सीनियर डीईएन संजय कुमार, एसएम चंद्रकिशोर, एसएम ललन प्रसाद यादव , आरपीएफ इंस्पेक्टर देवल शर्मा आदि मौजूद थे.
डीआरएम की ट्रेन से पहले जानकी को वैक्यूम कर रोका : पूर्णिया कोर्ट स्टेशन में डीआरएम की ट्रेन दोपहर में साढ़े तीन बजे पहुंची. उससे आगे जयनगर-कटिहार जानकी एक्सप्रेस चल रही थी.
पूर्णिया कोर्ट स्टेशन में जानकी का ठहराव नहीं है. मगर रोजाना की तरह आज भी उस ट्रेन को वैक्यूम कर कोर्ट स्टेशन पर रोका गया जिससे बड़ी संख्या में रेलयात्री उतरे. इसी का हवाला देते हुए पत्रकारों के सवाल के जवाब में डीआरएम ने पूर्णिया कोर्ट में जानकी एक्सप्रेस के दोबारा ठहराव की मांग पर गंभीरतापूर्वक विमर्श करने का भरोसा दिया. साथ ही डीआरएम ने यह भी कहा कि ठहराव नहीं होने की स्थिति में ट्रेन का वैक्यूम कर रोकना कानूनी रूप से गलत है.
डीआरएम को सौंपा ज्ञापन
जन अधिकार पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता राजेश यादव ने डीआरएम को मांगों का ज्ञापन सौंपा. इसमें पूर्णिया कोर्ट स्टेशन से होकर लंबी दूरी की ट्रेनें चलाने, ओवरब्रिज का निर्माण समेत कई मुद्दे उठाये गये. प्रबुद्धजनों ने गुमटी पर रेलवे की सड़क का डिवाइडर बेतरतीब तरीके से बना दिये जाने का मसला उठाया. डीआरएम ने इस तरह की छोटी-मोटी समस्याओं को जल्द दूर करने का भरोसा दिया और इसके लिए अधिकारियों को निर्देश भी दिये.
उप महापौर ने डीआरएम को सौंपा मांगपत्र : नगर निगम के उप महापौर संतोष कुमार यादव ने गुरुवार को कोर्ट स्टेशन पहुंचे डीआरएम आरके जैन को सात सूत्री मांगों के समर्थन में मिल कर ज्ञापन सौंपा. श्री यादव ने डीआरएम से कहा गुमटी नंबर 05 पर पैदल पार पुल, स्टेशन से जुड़े सड़क में नाला का निर्माण, कोर्ट स्टेशन पर शौचालय की व्यवस्था, स्टेशन पर ओवरब्रिज के अलावा कोर्ट स्टेशन से दिल्ली और अन्य महानगरों के लिए ट्रेन परिचालन की मांग की. इसके अलावा उन्होंने राजरानी एक्सप्रेस को कोर्ट स्टेशन से भी चलाने की मांग की.
कचरा देख कर नाराज हुए डीआरएम
स्टेशन भवन के ठीक पीछे कचरे का अंबार और बदबू पर डीआरएम बिफर गये. एसएम ने सफाई देते हुए बताया कि आसपास के मोहल्ले के लोगों ने अर्से से इसे कचरा स्थल बना रखा है. मना करने के बाद भी यहां चुपचाप कचरा फेंक कर चले जाते हैं. डीआरएम ने अधिकारियों को कचरा हटवाने का हुक्म दिया और यह सुनिश्चित करने को कहा कि भविष्य में इस तरह की पुनरावृत्ति नहीं हो.
जबकि डीआरएम के आने से पहले स्टेशन के सारे कर्मी प्लेटफॉर्म की साफ-सफाई पर खास नजर रखे हुए थे. एक-एक कागज का टुकड़ा और तिनका तक चुने जा रहे थे. डीआरएम के आने-आने तक परिसर की साफ-सफाई चल रही थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement