पूर्णिया : दूसरी अथवा तीसरी मई को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पूर्णिया का दौर कर सकते हैं. उनका कार्यक्रम बीकोठी में होगा. वहां एक पेयजलापूर्ति योजना का उद्घाटन होना है. राजनीतिक गलियारे में चर्चा है कि सीएम योजना के उद्घाटन के बाद एक सुखसेना में निजी कार्यक्रम में शिरकत करेंगे. हालांकि प्रशासनिक तौर पर इसकी पुष्टि नहीं की गयी है.
इधर सीएम के कार्यक्रम को लेकर जदयू के वरिष्ठ नेता सैयद महमूद अशरफ ने सीएम को फैक्स संदेश भेजकर बीकोठी के साथ-साथ पूर्णिया के रंगभूमि मैदान में भी कार्यक्रम में शिरकत करने का आग्रह किया है. उन्होंने लिखा है कि यदि सीएम हरी झंडी देंगे तो मदारिसे तालिमी पसमांदगी कार्यक्रम रंगभूमि मैदान में आयोजित किया जायेगा. सीएम के कार्यक्रम की संभावना को लेकर जिला प्रशासन के आलाधिकारियों ने बीकोठी का दौरा भी किया.