28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

53 हजार राशन कार्ड फर्जी, 12 हजार किये रद्द

पूर्णिया जिले में हैं कुल पांच लाख 99 हजार राशन कार्डधारी पूर्णिया : जिले में 53 हजार राशन कार्ड फर्जी एवं अपात्र मिले हैं. प्रशासन ने इन सभी कार्डधारियों को नोटिस भेजकर कार्ड रद्द करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है. इससे हड़कंप मचा हुआ है. ऐसे लोगों के उपर कानूनी कार्रवाई करने की भी […]

पूर्णिया जिले में हैं कुल पांच लाख 99 हजार राशन कार्डधारी

पूर्णिया : जिले में 53 हजार राशन कार्ड फर्जी एवं अपात्र मिले हैं. प्रशासन ने इन सभी कार्डधारियों को नोटिस भेजकर कार्ड रद्द करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है. इससे हड़कंप मचा हुआ है. ऐसे लोगों के उपर कानूनी कार्रवाई करने की भी प्रक्रिया चल रही है. ज्ञातव्य है कि जिले में 5 लाख 99 हजार राशन कार्डधारी हैं. इनकी पात्रता की सत्यता जांच के लिए उपभोक्ताओं के डोर-टू-डोर सर्वेक्षण कराया गया था. उसी के दौरान 53 हजार राशन कार्ड अपात्र पाये गये. इन सभी कार्डधारियों को नोटिस भेजी जा रही है. अब तक 42 हजार नोटिस भेज दी गयी है. प्रखंडों में कई उपभोक्ताओं से शपथ भी लिए गये हैं. नोटिस की प्रक्रिया जारी है.
अब तक 12 हजार उपभोक्ताओं का राशन कार्ड रद्द कर दिया गया है. दरअसल सरकार ने ग्रामीण इलाके में राशन देने के लिए डीबीटी योजना लागू करने के लिए सर्वे करवाया. पहली बार सर्वे में कसबा प्रखंड में सैकड़ों राशनकार्ड फर्जी पाया गया. इसके बाद प्रशासन ने एक-एक कर सभी प्रखंडों में उपभोक्ताओं के राशन कार्ड की पात्रता का सत्यापन कराया गया. सघन अभियान चलाये गये. इसमें टोला सेवक एवं आंगनबाड़ी सेविकाओं को लगाया गया था. सर्वेक्षण में अमूमन सभी प्रखंडों में अपात्र राशन कार्ड मिले. कई प्रखंडों में तो ऐसे भी पात्र मिले जो राशन लेने के के योग्य नहीं थे और गलत तरीके से राशन का उठाव कर रहे थे. कई जगह ऐसे भी राशन कार्ड मिले जो पलायन कर चुके हैं और उनके राशन कार्ड का दुरूपयोग कोई दूसरा कर रहे हैं. वैसे ही राशनकार्डधारियों की पात्रता रद्द कर दी गयी है.
डीबीटी की संभावना : निकट भविष्य में सभी राशनकार्डधारियों के लिए डीबीटी योजना लागू की जा सकती है. अनाज व किरासन के लिए अनुदान की ही राशि उनके खाते में भेज दी जायेगी. ऐसा माना जा रहा है कि प्रशासन ने इसी उद्देश्य से अपनी तैयारी पूरी कर ली है.
42 हजार उपभोक्ताओं को नोटिस भेज जवाब मांगा
जिले में अब तक 12 हजार राशन कार्ड अपात्र घोषित करते हुए रद्द कर दी गयी है. इसकी संख्या बढ़ेगी. इसके अलावा 42 हजार उपभोक्ताओं से नोटिस भेजकर जवाब तलब की गयी है. इसमें सही जवाब नहीं देने वों के राशन कार्ड रद्द कर दिये जायेंगे.
रवि राकेश, डीएसओ, पूर्णिया

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें