बनमनखी : थाना क्षेत्र के चर्चित सरपंच सचिन यादव हत्याकांड में स्थानीय पुलिस को अहम सफलता हासिल हुई है. थानाध्यक्ष रामविलास सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने हत्याकांड के मुख्य आरोपित मो गुफरान को मध्यप्रदेश से गिफ्तार कर लिया है. शनिवार को गुफरान को लेकर थानाध्यक्ष वापस लौटे और उसे न्यायिक हिरासत में भेज […]
बनमनखी : थाना क्षेत्र के चर्चित सरपंच सचिन यादव हत्याकांड में स्थानीय पुलिस को अहम सफलता हासिल हुई है. थानाध्यक्ष रामविलास सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने हत्याकांड के मुख्य आरोपित मो गुफरान को मध्यप्रदेश से गिफ्तार कर लिया है. शनिवार को गुफरान को लेकर थानाध्यक्ष वापस लौटे और उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.
हत्या के आरोपित की गिरफ्तारी नाटकीय ढंग से हुई है, जिसमें वैज्ञानिक अनुसंधान की महत्वपूर्ण भूमिका रही है. गौरतलब है कि 27 जनवरी को अररिया जिला के भरगामा थाना क्षेत्र के हरिपुर कला पंचायत के सरपंच सचिन यादव उर्फ सचेंद्र यादव की हत्या मखनाहा नहर पुल के पास उस समय कर दी गयी थी, जब वे एक पंचायत में शामिल होकर वापस बनमनखी स्थित अपने आवास लौट रहे थे.
थानाध्यक्ष रामविलास सिंह ने बताया कि गिरफ्तार मो गुफरान सरपंच हत्याकांड का मुख्य आरोपित है, जो कुमारखंड थाना क्षेत्र के रानीपट्टी का रहने वाला है. गुफरान के पास से मृतक सरपंच का मोबाइल भी बरामद किया गया है. श्री सिंह ने बताया कि हत्याकांड को अंजाम देने के बाद गुफरान मध्यप्रदेश के मुरैना जिला के बामौर थाना क्षेत्र में एक सरिया फैक्ट्री में बतौर मजदूर काम कर रहा था. घटना में शामिल पांच आरोपित को पुलिस ने घटना के 24 घंटे के अन्दर गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था.
लेकिन गुफरान लगातार फरार चल रहा था. थानाध्यक्ष श्री सिंह ने बताया कि गुफरान के आपराधिक पृष्ठभूमि को खंगाला जा रहा है. इसके बाद न्यायालय से रिमांड के लिए प्रार्थना की जायेगी. ताकि हत्याकांड का पूरी तरह खुलासा हो सके.