28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सोये बुजुर्ग की संदिग्ध अवस्था में मौत, मामला दर्ज

मृतक प्रकाश भगत का पड़ोसी से दस धूर जमीन को लेकर झगड़ा चल रहा था. पड़ोसी ने तीन-चार दिन पहले जान से मारने की धमकी भी दी थी. रूपौली : मोहनपुर ओपी के जंगल टोला में सोये हुए एक बुजुर्ग की संदिग्ध अवस्था में मौत हो गयी. सूचना पाकर पहुंची मोहनपुर ओपी की पुलिस ने […]

मृतक प्रकाश भगत का पड़ोसी से दस धूर जमीन को लेकर झगड़ा चल रहा था. पड़ोसी ने तीन-चार दिन पहले जान से मारने की धमकी भी दी थी.

रूपौली : मोहनपुर ओपी के जंगल टोला में सोये हुए एक बुजुर्ग की संदिग्ध अवस्था में मौत हो गयी. सूचना पाकर पहुंची मोहनपुर ओपी की पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. जानकारी अनुसार जंगल टोला निवासी प्रकाश भगत (58) अपने दरवाजे पर प्रत्येक दिन की तरह गुरुवार की रात सो रहे थे. शुक्रवार की सुबह जब उनकी पत्नी राधा देवी उन्हें जगाने गयी तो उन्हें मृत पाया गया. महिला के रोने की आवाज पर आसपास के लोग इकट्ठा हुए. उसके बाद पुलिस को सूचना दी गयी. राधा ने पुलिस को बताया कि उसके पति से पड़ोसी की झंझट दस धूर जमीन को लेकर थी. पड़ोसी ने उसे तीन-चार दिन पहले खुली चुनौती देते हुए जान से मारने की धमकी दी था.

प्रकाश से उसके पड़ोसी से लगातार विवाद होने की बात सामने आयी है. प्रकाश अपने पड़ोसी से अधिक परेशान था. इसलिए प्रकाश ने न्यायालय में अपने विरोधियों के खिलाफ सनहा भी दर्ज करवाया था. राधा के भाई मधेपुरा के चौसा थाना के लौआ लगान निवासी अशोक भगत ने आरोप लगाया की उसके जीजा को लगातार विरोधियों द्वारा प्रताड़ित किया जाता था. बताया जाता है कि मृतक के दो बेटे श्याम भगत एवं दिनकर भगत पंजाब में मजदूरी करते हैं. घर पर पति प्रकाश भगत और राधा देवी ही रहती है. पीड़ित महिला के बयान पर पड़ोस के तीन लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है. मृतक के गरदन पर नाखून और खून के निशान भी देखे गये. थानाध्यक्ष राजकिशोर मंडल ने बताया कि मृतक की पत्नी के आवेदन पर मामला दर्ज कर लिया गया है, अनुसंधान जारी है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही निश्चित तौर पर कुछ कहा जा सकता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें