धमदाहा : गुरु-शिष्य के रिश्ते को शर्मसार करते हुए एक हेडमास्टर ने छात्रा के साथ छेड़खानी की घटना को अंजाम दिया. पीड़िता धमदाहा मध्य पंचायत के आदर्श संस्कृत मध्य विद्यालय परिसर स्थित कस्तूरबा विद्यालय की आठवीं की छात्रा है. शैक्षणिक परिभ्रमण के दौरान वह घटना की शिकार हुई. घटना का खुलासा होने के बाद से […]
धमदाहा : गुरु-शिष्य के रिश्ते को शर्मसार करते हुए एक हेडमास्टर ने छात्रा के साथ छेड़खानी की घटना को अंजाम दिया. पीड़िता धमदाहा मध्य पंचायत के आदर्श संस्कृत मध्य विद्यालय परिसर स्थित कस्तूरबा विद्यालय की आठवीं की छात्रा है. शैक्षणिक परिभ्रमण के दौरान वह घटना की शिकार हुई. घटना का खुलासा होने के बाद से आरोपित हेडमास्टर फरार है. इस संबंध में परियोजना पदाधिकारी मनोहर सिंह ने बताया कि आरोपित हेडमास्टर पर कार्रवाई के लिए विभाग को सिफारिश कर दी गयी है.
कस्तूरबा विद्यालय की वार्डेन विभा कुमारी ने बताया कि 26 मार्च को शैक्षणिक परिभ्रमण के लिए छात्राओं को राजगीर ले जाया गया था. उन्होंने बताया कि वहां से लौटने के बाद पीड़ित छात्रा काफी डरी सहमी रह रही थी. उसके रहन सहन व व्यवहार में बदलाव देखकर कुछ संदेह हुआ. काफी पूछने पर उसने बताया कि परिभ्रमण से लौटने के क्रम में जब वह अकेली सोई थी, तो उसी दौरान हेडमास्टर ने उसके साथ आपत्तिजनक हरकत की. वार्डेन ने इस बात की सूचना छात्रा के माता-पिता व जिला परियोजना पदाधिकारी,धमदाहा व बीइओ को दी.
सोमवार को छात्रा के परिजन स्कूल आये व हंगामा करने लगे. हंगामे को देखते हुए मौका पाकर प्रभारी प्रधानाध्यापक स्कूल से फरार हो गया. परियोजना पदाधिकारी मनोहर सिंह ने बताया कि स्कूल निरीक्षण कर छात्रा का मौखिक बयान लिया गया. इस दौरान हेडमास्टर का अचानक विद्यालय से गायब हो जाना घटना की पुष्टि करता है. उन्होंने बताया कि दोषी शिक्षक पर विभागीय कार्रवाई की जायेगी. इस बाबत उनके विरुद्ध डीपीओ एवं डीइओ को लिखित आवेदन भेज दिया गया है. इस घटना को मुखिया डॉ बीके ठाकुर ने जघन्य अपराध बताया. उन्होंने यह भी कहा कि उक्त विद्यालय में सेवारत सभी शिक्षक- शिक्षिकाओं को हटाने की मांग रखी जायेगी. विभाग द्वारा जल्द ही कार्रवाई नहीं की गयी, तो पंचायत के सारे ग्रामीण स्कूल में तालाबन्दी कर विभाग के खिलाफ आंदोलन किया जायेगा.