27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बोर्ड कार्यालय आने में परेशानी

हद है . बोर्ड कार्यालय को आगे से रास्ता नहीं दे रहा जिला स्कूल प्रबंधन स्टेडियम के मुख्य द्वार व प्रवेश द्वार की चाबी देने में टालमटोल करता है स्कूल प्रबंधन पूर्णिया : उद्घाटन के डेढ़ महीने के बाद भी बिहार विद्यालय परीक्षा समिति का क्षेत्रीय कार्यालय गुमनामी के अंधेरे में वक्त काट रहा है. […]

हद है . बोर्ड कार्यालय को आगे से रास्ता नहीं दे रहा जिला स्कूल प्रबंधन

स्टेडियम के मुख्य द्वार व प्रवेश द्वार की चाबी देने में टालमटोल करता है स्कूल प्रबंधन
पूर्णिया : उद्घाटन के डेढ़ महीने के बाद भी बिहार विद्यालय परीक्षा समिति का क्षेत्रीय कार्यालय गुमनामी के अंधेरे में वक्त काट रहा है. इसकी सबसे बड़ी वजह है कि इस कार्यालय को जिला स्कूल प्रबंधन आगे से रास्ता नहीं दे रहा है. जिला स्कूल परिसर स्थित एक ही भवन में आगे से स्टेडियम व पीछे से क्षेत्रीय कार्यालय के बोर्ड हैं. आवेदकों को पता ही नहीं चलता है कि इसी स्टेडियम भवन के पिछले हिस्से से बोर्ड कार्यालय का रास्ता है.
सड़क किनारे के दुकानदार भी इस बारे में कुछ जानकारी नहीं दे पाते हैं. जिला स्कूल का स्टेडियम अर्से से बंद पड़ा है. क्षेत्रीय कार्यालय इसी भवन में खोला गया है, मगर स्टेडियम के मुख्य द्वार व प्रवेश द्वार की चाबी देने में जिला स्कूल टालमटोल कर रहा है. इसका नतीजा है कि भवन मिलने के बाद भी पिछले भाग से कार्यालय का काम किया जा रहा है. शुरुआत में भी इस भवन को देने से स्कूल आनाकानी कर रहा था. वरीय अधिकारियों के हस्तक्षेप के बाद वह इस भवन को देने के लिए तैयार हुआ.
जिम के सामानों के बीच दफ्तर का काम
बोर्ड के क्षेत्रीय कार्यालय में स्कूल के जिम का सामान रखा पड़ा है. यहां आनेवाले अभ्यर्थी एकबारगी दफ्तर में जिम का सामान देखकर चौंक पड़ते है. कार्यालयकर्मियों को सफाई देनी पड़ती है कि यहां जिम नहीं चलता है और सिर्फ बोर्ड से जुड़े काम ही होते हैं. इससे दफ्तर की कार्यसंस्कृति भी प्रभावित हो रही है.
वर्ष 2015 तक का हो रहा काम
क्षेत्रीय कार्यालय में वर्ष 2015 तक के मामलों का निष्पादन संभव है. खासकर नाम आदि में स्पेलिंग मिस्टेक आदि का काम यहां से सहज है. कुछ कामों में यहां से संशोधन कराने में हफ्तेभर का समय लग जाता है. प्रमंडल के चारों जिलों पूर्णिया, अररिया , किशनगंज और कटिहार के छात्रों के लिए यहां से काम कराना सहज है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें