भवानीपुर (पूर्णिया) : भवानीपुर प्रखंड क्षेत्र के श्रीपुर पंचायत अंतर्गत मोतीचक टोला में मंगलवार की रात पत्नी ने पति की हत्या कर आत्महत्या का रूप देने की कोशिश में साड़ी से बांध कर शव को लटका दिया. इसके बाद आनन-फानन में लाश का दाह संस्कार भी कर दिया गया. इसकी सूचना मिलने पर जब पुलिस […]
भवानीपुर (पूर्णिया) : भवानीपुर प्रखंड क्षेत्र के श्रीपुर पंचायत अंतर्गत मोतीचक टोला में मंगलवार की रात पत्नी ने पति की हत्या कर आत्महत्या का रूप देने की कोशिश में साड़ी से बांध कर शव को लटका दिया. इसके बाद आनन-फानन में लाश का दाह संस्कार भी कर दिया गया. इसकी सूचना मिलने पर जब पुलिस पहुंची,
तो पूछताछ में चौंकाने वाले तथ्य सामने आये. मामले में उसकी पत्नी ही हत्या में संलिप्त पायी गयी. उसने पुलिस के समक्ष अपना जुर्म भी कबूल लिया. मृत भवानीपुर मोतीचक निवासी दशरथ मंडल का पुत्र संतोष मंडल बताया जाता है. मामले की जांच को पहुंचे पुलिस पदाधिकारियों को मृत संतोष मंडल की पत्नी जानकी देवी ने बताया कि मंगलवार की रात उसका पति शराब के नशे में घर पहुंचा था. इसको लेकर उसके साथ कहासुनी हो गयी. इस बात को लेकर संतोष घर के दूसरे रूम में जाकर सो गया और वह अपने दोनों बेटों के साथ दूसरे रूम में सो गयी.
इधर पति की…
बुधवार की सुबह जब वह अपने बच्चों के साथ जगी, तो दूसरे कमरे में पति को मृत पाया. उसने बताया कि उसके पति के शरीर पर जख्म के निशान बने हुए थे. उसके सिर के पिछले हिस्से में भी चोट के निशान थे. पति को मृत देख कर वह व उसके दोनों बच्चे आवाक रह गये. उसने बताया कि इसकी सूचना वह पुलिस को देना चाहती थी, मगर गांववालों ने मना कर दिया. इसके बाद शव को गांव के बाहर नदी के किनारे ले जाकर दाह-संस्कार कर दिया गया. इधर किसी व्यक्ति ने इस बात की सूचना पुलिस को दे दी. इसके बाद पुलिस पदाधिकारियों के साथ भवानीपुर थानाध्यक्ष अमरेंद्र कुमार अमर घटनास्थल पर पहुंचे व पूछताछ की. मौके पर धमदाहा एसडीपीओ भी पहुंचे व आरोपित पत्नी जानकी देवी से गहन पूछताछ की .
जानकी ने पुलिस को जो पहले बताया था वह मनगढ़ंत था. बाद में उसने सब कबूल कर लिया है. बीती रात पारिवारिक विवाद में उसकी पति से मारपीट हो गयी थी. उसी में संतोष को गंभीर चोट लग गयी और वह मर गया. लाश को आत्महत्या का रूप देने के लिए उसे साड़ी से बांध कर लटका दिया गया था और बाद में आनन-फानन में दाह संस्कार कर दिया गया.
एसएच फाखरी, एसडीपीओ, धमदाहा