आंदोलनकारी शिक्षकों की रणनीित
Advertisement
रिटायर्ड शिक्षकों को मनायेंगे
आंदोलनकारी शिक्षकों की रणनीित शिक्षकों के आंदोलन को देखते हुए विभाग मैट्रिक की कॉपियों के मूल्यांकन के लिए रिटायर्ड शिक्षकों से सहयोग लेने का मन बना रहे हैं. इसकी भनक मिलते ही आंदोनकारी शिक्षकों ने भी रणनीित बनायी है. वे अब रिटायर्ड शिक्षकों के घर जाकर उनसे कॉपियों का मूल्यांकन नहीं करने की अपील करेंगे. […]
शिक्षकों के आंदोलन को देखते हुए विभाग मैट्रिक की कॉपियों के मूल्यांकन के लिए रिटायर्ड शिक्षकों से सहयोग लेने का मन बना रहे हैं. इसकी भनक मिलते ही आंदोनकारी शिक्षकों ने भी रणनीित बनायी है. वे अब रिटायर्ड शिक्षकों के घर जाकर उनसे कॉपियों का मूल्यांकन नहीं करने की अपील करेंगे.
पूर्णिया : एक अप्रैल से मैट्रिक की उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन कार्य शुरू होगा. शिक्षकों के बहिष्कार को देखते हुए मूल्यांकन कार्य में रिटायर्ड शिक्षकों से सहयोग लेने का विभाग मन बना रहा है. इसे देखते हुए हड़ताली शिक्षकों ने भी रणनीति तैयार कर ली है. वे अब अवकाशप्राप्त शिक्षकों के घर जायेंगे और उनसे मूल्यांकन में सहयोग नहीं करने की अपील करेंगे.
नवनियुक्त माध्यमिक शिक्षक संघ के जिला संयोजक डीके झा ने बताया कि बीए व बीएससी प्रशिक्षित शिक्षकों को भी विभाग की कारगुजारी के बारे में बताया जायेगा. इस सिलसिले में प्राथमिक शिक्षक संघों से भी समर्थन हासिल किया जायेगा. उन्होंने बताया कि किसी भी सूरत में मांग पूरी होने से पहले इंटर व मैट्रिक की कॉपियों का मूल्यांकन कार्य शुरू नहीं होने दिया जायेगा.
कहीं बारकोडिंग, तो नहीं है असली वजह
मूल्यांकन बहिष्कार के पीछे उत्तरपुस्तिकाओं की बार कोडिंग किये जाने को असल वजह विभागीय अधिकारी मान रहे हैं. हालांकि वे इस बारे में आधिकारिक बयान देने से कतरा रहे हैं. अधिकारियों का कहना है कि बारकोडिंग हो जाने के कारण किस स्कूल व कॉलेज की कॉपी कहां गयी, यह पता करना मुमकिन नहीं है. इसलिए कॉपियों की जांच में पैरवी की गुंजाइश ही नहीं बची है. इस वजह से भी उत्तरपुस्तिकाओं की जांच में शिक्षक दिलचस्पी नहीं ले रहे हैं. हालांकि आंदोलनकारी शिक्षकों का आरोप है कि विभाग अपनी कमजोरियों को छिपाने के लिए गुमराह करने की कोशिश कर रहा है.
शिक्षक बोले, किसी भी सूरत में मांग पूरी होने से पहले इंटर व मैट्रिक की कॉपियों का मूल्यांकन नहीं होने देंगे
विरमित होना चाहते हैं परीक्षक
31 मार्च को इंटर की कॉपियों के मूल्यांकन कार्य की अंतिम तारीख है. शिक्षकों के बहिष्कार के कारण अभी तक मूल्यांकन शुरू नहीं हो पाया है. बोर्ड ने डेट बढ़ाने या फिर नये शिड्यूल के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है. इसलिए कुछ परीक्षक विरमित होना चाहते हैं. ये शिक्षक आंदोलन में शामिल नहीं है. वे रोजाना आने व लौटने से आजिज हो चुके हैं. पूर्णिया कॉलेज के प्रो अंजनी कुमार मिश्रा ने बताया कि कुछ परीक्षकों ने विरमित होने के लिए आवेदन किया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement