धमदाहा : धमदाहा थाना क्षेत्र के बिशनपुर चौक के समीप धमदाहा रूपौली स्टेड हाइवे पर सोमवार को बस ने एक दस वर्षीय बच्ची को जोरदार ठोकर मार दी. जिससे उसका पैर कुचला चला गया. पीड़िता का नाम शबनम कुमारी बताया जाता है. वह बिशनपुर गांव के भगवान साह की पुत्री है. वह करीब 01 बजे घास लेकर सड़क पार कर रही थी. इसी दरम्यान में रूपौली की तरफ से तेज गति से आ रही ऋतिक ट्रेवल्स (बीआर 11 एन/9418) ने अनियंत्रित होकर शबनम कुमारी के पैर कुचल दिया.
जिसके बाद चालक गाड़ी छोड़ कर फरार हो गया. घटना स्थल पर ग्रामीणों ने बस को रोका और धमदाहा थाना को सूचना दिया. जिसके बाद धमदाहा थानाध्यक्ष अनमोल कुमार ने मौके पर जाकर बस को अपने कब्जे में लिया. उधर घायल शबनम कुमारी को अनुमंडलीय अस्पताल लाया गया. इसको प्राथमिक उपचार के बाद पूर्णिया रेफर कर दिया गया.