आक्रोश. बिजली दर में वृद्धि के खिलाफ सड़क पर उतरे भाजपाई, फूंका पुतला
Advertisement
बढ़ी दर को जनहित में वापस ले सरकार
आक्रोश. बिजली दर में वृद्धि के खिलाफ सड़क पर उतरे भाजपाई, फूंका पुतला जगह-जगह कार्यकर्ताओं ने विरोध में किया प्रदर्शन रूपौली : टीकापट्टी भाजपा मंडल की आगुवाई में टीकापटी लोहिया चौक पर बिजली बिल में बढ़ोतरी को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पुतला दहन किया गया. इस दौरान कहा गया कि नई दर गरीबों के […]
जगह-जगह कार्यकर्ताओं ने विरोध में किया प्रदर्शन
रूपौली : टीकापट्टी भाजपा मंडल की आगुवाई में टीकापटी लोहिया चौक पर बिजली बिल में बढ़ोतरी को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पुतला दहन किया गया. इस दौरान कहा गया कि नई दर गरीबों के हित में नहीं है. सरकार इसे अविलंब आपस ले. मौके पर अखिलेश महतो, ममता देवी, संतोष जायसवाल, सागर शर्मा, अमर कुमार जायसवाल, नीरज कुमार एवं अरविंद साह समेत सभी पंचायतों से आये हुए भाजपा कार्यकर्त्ता मौजूद थे.
धमदाहा प्रतिनिधि के अनुसार, धमदाहा में रविवार को दिन के 04 बजे भाजपा कार्यकर्ताओं ने बिजली बिल की बढ़ोतरी के वीरोध में धमदाहा मुख्य चौराहे पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पुतला दहन किया. भाजपा कार्यकर्ताओं ने बिजली बिल की बढ़ोतरी वापस लो का नारा लगाया. सभी बीजेपी कार्यकर्ता बीएनसी कॉलेज के पुराने हाता प्रांगण से नारे लगाते हुए मुख्य चौराहा बजरंगबली मंदिर के पास मुख्यमंत्री का पुतला दहन किया. इस मौके पर धमदाहा मंडल अध्यक्ष राघवेंद्र कुमार उर्फ बोनी सिंह, अजय कुमार सिंह, अमित कुमार सिंह, दीपक कुमार सिंह, मिंकु कुंअर, आनंद कुमार, वकील मेहता, अंबू पासवान, अशोक साह, धीरेंद्र झा, आशुतोष झा आदि उपस्थित थे.
अमौर प्रतिनिधि के अनुसार, अमौर-भाजपा प्रखंड स्तरीय दक्षिणी मंडल की बैठक बालूगंज शिव मंदिर स्थित सामुदायिक भवन में आयोजित की गयी. अध्यक्षता दक्षिणी मंडल अध्यक्ष राजेश कुमार साह ने की. बैठक की शुरुआत पंडित दीनदयाल उपाध्याय एवं श्यामा प्रसाद मुखर्जी के फोटो पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर जिला महामंत्री सह विधानसभा प्रभारी राकेश सिंह ने किया.
बैठक में मुख्य रूप से बुथ स्तरीय कमिटी का गठन किया गया. बूथ लेवल पर कार्यकर्ताओं को मजबूत बनाने एवं केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं को सभी लोगों को जानकारी देकर जागरुक करना है. प्रत्येक बुथ स्तर पर 6 से 8अप्रैल को भाजपा के स्थापना दिवस पर भाजपा का झण्डा फहराना है. 12 से 14अप्रैल को बाबा भीमराव आंबेडकर के जन्मोत्सव पर बूथ लेवल पर प्रभात फेरी, स्वच्छ भारत अभियान के तहत साफ सफाई एवं केंद्र सरकार की योजनाओं की जानकारी देकर जागरुक करना है.
पैदल एवं साइकिल रैली निकाल जागरूकता फैलाना है. बैठक के उपरांत प्रखंड अध्यक्ष के राजेश साह के नेतृत्व में बिजली बिल बढ़ोतरी को वापस लेने को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पुतला जलाया गया. कार्यक्रम में प्रखंड महामंत्री विमल विश्वास, मंडल उपाध्यक्ष राम विलास साह, व्यवसायिक मोरचा प्रखंड अध्यक्ष सुनील कुमार गुप्ता, पंचानंद ठाकुर, राम विलास हरिजन,रुप लाल रजक, बैजनाथ कर्मकार, मोइव ,वीरेंद्र साह, गीता देवी सहित सभी बारह पंचायतों के बुथ स्तर से लेकर पंचायत स्तर एवं प्रखंड पदाधिकारी उपस्थित हुए.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement