27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गुलाबबाग मंडी में पसरा रहा सन्नाटा

हालात . आयकर विभाग का दिखा खौफ बुधवार को तीन गुड़ कारोबारियों के यहां हुई थी छापेमारी अभी कई कारोबारी हैं आयकर विभाग के रडार पर पूर्णिया : बुधवार को गुलाबबाग मंडी के तीन गुड़ कारोबारियों के यहां हुई आयकर की छापेमारी के बाद गुरुवार को मंडी में सन्नाटा पसरा रहा. कई दुकानें सुबह से […]

हालात . आयकर विभाग का दिखा खौफ

बुधवार को तीन गुड़ कारोबारियों के यहां हुई थी छापेमारी
अभी कई कारोबारी हैं आयकर विभाग के रडार पर
पूर्णिया : बुधवार को गुलाबबाग मंडी के तीन गुड़ कारोबारियों के यहां हुई आयकर की छापेमारी के बाद गुरुवार को मंडी में सन्नाटा पसरा रहा. कई दुकानें सुबह से ही बंद रहीं, तो कइयों का आधा शटर खुला व कामकाज ठप रहा. इस प्रकार गुरुवार को मंडी में अनाज से लेकर गल्ला व किराना सहित अन्य कारोबार नहीं हुआ. हालांकि गुरुवार को आयकर विभाग का कोई भी अधिकारी मंडी नहीं पहुचा, लेकिन मंडी के अंदर आने-जाने वाले हर नये चेहरे व लग्जरी गाड़ियों को देखकर अफवाहों का बाजार गर्म रहा. गुड़ कारोबारी राजू उर्फ राजेश गुप्ता, विजय गुप्ता व अजय गुप्ता के यहां हुई आयकर की कार्रवाई को लेकर तरह-तरह की चर्चा मंडी में होती रही.
हर कोई यह जानने को बेताब था कि आखिर आइटी की कार्रवाई में क्या हुआ, लेकिन इस बाबत न तो कारोबारी और न ही आयकर के अधिकारी ही कुछ बताने के लिए तैयार हुए. वहीं सूत्रों के अनुसार आयकर विभाग ने तीनों गुड़ कारोबारियों को कारोबार से संबंधित कागजात व जानकारी उपलब्ध कराने के लिए पांच दिन का समय दिया है. वहीं टैक्स को लेकर कागजों का सर्वे लगातार विभाग द्वारा जारी है. कयास लगाये जा रहे हैं कि विभाग तीनों कारोबारियों से बड़ी राशि बतौर टैक्स व पेनाल्टी वसूल सकता है. बताया जाता है कि विभाग ने टैक्स को लेकर पहले गुड़ के व्यापारियों को चेतावनी दे रखी थी, लेकिन इनलोगों द्वारा ससमय टैक्स नहीं जमा करने एवं टैक्स को लेकर सत्यता छुपाने की पुख्ता खबर विभाग को हाथ लगने के बाद विभाग ने धावा बोला व कार्रवाई शुरू कर दी. चर्चा तो यह भी है कि मंडी के कई कारोबारी आयकर विभाग के निशाने पर हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें