पूर्णिया : जिला पदाधिकारी पंकज कुमार पाल की अध्यक्षता में मंगलवार को स्वास्थ्य, शिक्षा एवं आइसीडीएस की समीक्षा हेतु बैठक आयोजित की गयी. डीएम श्री पाल ने बताया कि आंगनबाड़ी केंद्रों में पोशाक वितरण हेतु विभाग से 2.80 करोड़ का आवंटन प्राप्त हुआ है. प्रति बच्चा 250 रुपये की दर से पोशाक राशि का वितरण […]
पूर्णिया : जिला पदाधिकारी पंकज कुमार पाल की अध्यक्षता में मंगलवार को स्वास्थ्य, शिक्षा एवं आइसीडीएस की समीक्षा हेतु बैठक आयोजित की गयी. डीएम श्री पाल ने बताया कि आंगनबाड़ी केंद्रों में पोशाक वितरण हेतु विभाग से 2.80 करोड़ का आवंटन प्राप्त हुआ है. प्रति बच्चा 250 रुपये की दर से पोशाक राशि का वितरण किया जायेगा.
जिला पदाधिकारी ने पोशाक राशि का अविलंब वितरण कराने का निर्देश जिला प्रोग्राम पदाधिकारी को दिया. साथ ही उन्होंने बताया कि मनरेगा के सहयोग से जिला में 39 आंगनबाड़ी केंद्रों का निर्माण किया जा रहा है. उन्होंने उप विकास आयुक्त को आंगनबाड़ी केंद्र निर्माण कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया. वहीं जिला प्रोग्राम पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि महिला विकास निगम द्वारा जिला में महिला सशक्तिकरण भवन का निर्माण कराया जाना है. इसके लिए समाहरणालय परिसर में विकास भवन के पीछे भूमि चिन्हित की गयी है. शीघ्र ही निर्माण की कार्रवाई प्रारंभ की जायेगी.
कल्याण विभाग से राशि की मांग कर बिजली संबंधी कार्य कराया जायेगा
स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा के क्रम में सिविल सर्जन डा एमएम वसीम ने बताया कि एमएसडीपी योजना से नवनिर्मित 09 अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में विद्युत एवं जल का प्रावधान नहीं रहने के कारण कार्यरत नहीं हो पा रहा है. जिला पदाधिकारी ने भवन प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता को सक्षम स्तर से विद्युत संबंधी मानक प्राक्कलन तैयार कराने का निर्देश दिया. प्राक्कलन के आधार पर अल्पसंख्यक कल्याण विभाग से राशि की मांग कर विद्युत संबंधी कार्य कराया जायेगा. जिला शिक्षा पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि मुख्यमंत्री सामान्य बालक-बालिका छात्रवृत्ति योजना तथा मुख्यमंत्री पोशाक योजना के तहत राशि का वितरण कराया जा रहा है. संबंधित निकासी एवं व्ययन पदाधिकारी को अविलंब निर्देश देकर शत प्रतिशत छात्र-छात्राओं के बीच वितरण सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया गया. डीइओ ने बताया कि नवसृजित विद्यालयों में से 67 विद्यालय के भवन निर्माण हेतु भूमि चिन्हित किया जा चुका है. शेष के लिए भूमि चिह्नित करने हेतु कार्रवाई की जा रही है. डीएम ने लंबित डीसी विपत्र का अविलंब महालेखाकार कार्यालय से सामंजन कराने का निर्देश डीइओ को दिया. बैठक में डीडीसी रामशंकर, सीएस डाॅ एमएम वसीम, जिला प्रोग्राम पदाधिकारी नंदकिशोर साह, जिला शिक्षा पदाधिकारी मिथिलेश कुमार आदि उपस्थित थे.