24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खाद-बीज विक्रेताओं पर हो कड़ी कार्रवाई

खाद-बीज व्यवसायी वर्षों से किसानों का करते आ रहे हैं शोषण. पूर्णिया : बिहार किसान मजदूर संघ द्वारा पांच सूत्री मांगों के समर्थन में सोमवार को थाना चौक पर एक दिवसीय धरना दिया गया. धरना के बाद संघ का शिष्टमंडल जिला पदाधिकारी से मिल कर मांगों से संबंधित ज्ञापन सौंपा. धरना को संबोधित करते हुए […]

खाद-बीज व्यवसायी वर्षों से किसानों का करते आ रहे हैं शोषण.
पूर्णिया : बिहार किसान मजदूर संघ द्वारा पांच सूत्री मांगों के समर्थन में सोमवार को थाना चौक पर एक दिवसीय धरना दिया गया. धरना के बाद संघ का शिष्टमंडल जिला पदाधिकारी से मिल कर मांगों से संबंधित ज्ञापन सौंपा. धरना को संबोधित करते हुए संघ के संस्थापक अनिरुद्ध मेहता ने कहा कि खाद-बीज व्यवसायी वर्षों से किसानों का शोषण करते आ रहे हैं.
अधिकतम खुदरा मूल्य से ज्यादा कीमत लेना व्यवस्था का हिस्सा बन गया है. कहा कि जब से वर्तमान जिला कृषि पदाधिकारी जिले में पदस्थापित हुए हैं, खाद-बीज माफियाओं के काले धंधे पर नकेल कसा गया है. इसी बात से घबरा कर ऐसे स्वार्थी लोग डीएओ के खिलाफ अभियान चला रहे हैं. डीएम को सौंपे गये ज्ञापन में खाद-बीज विक्रेताओं के क्रियाकलाप की उच्चस्तरीय जांच करवाते हुए उन पर न्यायसंगत कार्रवाई की मांग की गयी है. इसके अलावा मक्के का समर्थन मूल्य प्रति क्विंटल 2500 रुपये एवं मक्का के लिए अविलंब क्रय केंद्र खोलने की मांग की गयी. धरना में महेश्वरी मेहता, गोपाल प्रसाद यादव, तपेश्वर मेहता, रामानंद रमण, इंदेश्वरी प्रसाद सिंह, शत्रुघ्न यादव आदि शामिल थे.
विक्रेता संघ ने धरने को बताया प्रायोजित : जिला खुदरा उर्वरक-बीज-कीटनाशक विक्रेता संघ ने किसान मजदूर संघ द्वारा दिये गये धरना को प्रायोजित बताते हुए कहा है कि धरना के आयोजन से प्रतीत होता है कि जिला कृषि पदाधिकारी दिनेश प्रसाद सिंह अब राजनीति कर रहे हैं.
इस धरना में एक राजनीतिक दल के कुछ कार्यकर्ता एवं कुछ स्थानीय किसान नेता तथा उनके कुछ रिश्तेदार शामिल थे. संघ के अध्यक्ष निरंजन कुशवाहा ने कहा है कि संघ लगातार कह रहा है कि जिला कृषि पदाधिकारी खुदरा विक्रेताओं से लगातार धन की उगाही कर रहे हैं. जिस कारण खाद की कीमत में बढ़ोतरी करना पड़ता है. उन्होंने कहा है कि आश्चर्य की बात यह है कि कैसे दो-चार किसान मिल कर जिला कृषि पदाधिकारी को ईमानदारी का सर्टिफिकेट दे सकते हैं. जबकि ऐसे पदाधिकारी किसानों का दोहन खुदरा विक्रेताओं के माध्यम से कर रहे हैं. धरना को प्रायोजित बताने वालों में उमेश प्रसाद यादव, हरेंद्र कुमार सिंह, वीरेंद्र कुशवाहा, मोहित कुमार, डीके सिंह आदि शामिल हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें