सफलता . अंतरराज्यीय बाइक चोर गिरोह का खुलासा
Advertisement
सात चोरों को किया अरेस्ट
सफलता . अंतरराज्यीय बाइक चोर गिरोह का खुलासा चार बाइक, एक लैपटॉप व 11 मोबाइल बरामद पूर्णिया : अंतरराज्यीय बाइक चोर गिरोह का पुलिस ने परदाफाश कर सात बाइक चोरों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इनके पास से चोरी की गयी चार बाइक, एक लैपटॉप व विभिन्न कंपनियों के 11 मोबाइल सहित पांच एटीएम […]
चार बाइक, एक लैपटॉप व 11 मोबाइल बरामद
पूर्णिया : अंतरराज्यीय बाइक चोर गिरोह का पुलिस ने परदाफाश कर सात बाइक चोरों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इनके पास से चोरी की गयी चार बाइक, एक लैपटॉप व विभिन्न कंपनियों के 11 मोबाइल सहित पांच एटीएम कार्ड बरामद किया है. इसके अलावा अपराधियों से एक-एक आधार कार्ड, पैन कार्ड व मतदाता पहचान पत्र भी बरामद किया गया. प्रभारी एसपी मीनू कुमारी ने मंगलवार को प्रेसवार्ता में बताया कि मासिक अपराध समीक्षा के दौरान शहर में घटित हो रही बाइक चोर गिरोह के खुलासे के लिए सदर एसडीपीओ के नेतृत्व में पुलिस टीम गठित थी. टीम ने शहर के विभिन्न स्थानों एवं कटिहार तथा पश्चिम बंगाल के शहर में सक्रिय बाइक चोर गिरोह के कुल सात सदस्यों को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार अभियुक्तों में केनगर थाना क्षेत्र के
कल्याणपुर घुसकी टोला के पंकज कुमार, सदर थाना क्षेत्र के गुलाबबाग स्थित पोलोग्राम के जितेंद्र उरांव, कालीजन नया टोला के चामा उरांव, रमेश उरांव एवं रवि उरांव, गुलाबबाग चंदन नगर के अजय दास तथा पश्चिम बंगाल के उत्तर दिनाजपुर जिला अंतर्गत ग्वाल पोखर थाना के बुदिया बाजार गुड्डा के मो हसन हैं. बाइक चोर गिरोह के उद्भेदन व गिरफ्तारी में सदर एसडीपीओ राजकुमार साह, सदर अंचल (अ) के पुलिस निरीक्षक अमर प्रताप सिंह, सदर थानाध्यक्ष अवधेश कुमार, मरंगा थानाध्यक्ष देवराज राय, मधुबनी टीओपी अध्यक्ष जयशंकर प्रसाद, सहायक खजांची थानाध्यक्ष मेनका रानी, अवर निरीक्षक मनुतोष कुमार, सदर थाना के अवर निरीक्षक वरुण कुमार गोस्वामी, मरंगा थाना के अवर निरीक्षक कपिलेश्वर मिश्रा, अशोक कुमार व वरुण कुमार झा, सिपाही अजय कुमार, विजय शंकर उपाध्याय एवं सुभाष कुमार अमन शामिल थे.
बाइक को पहुंचा देते थे नेपाल व बांग्लादेश
एसपी ने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों ने स्वीकार किया कि पूर्णिया शहर एवं आसपास के क्षेत्रों से बाइक एवं बंद घरों में इनके गिरोह द्वारा चोरी की घटना को अंजाम दिया जाता है. चोरी की गयी बाइक को पश्चिम बंगाल के दिनाजपुर में गिरफ्तार अभियुक्त मो हसन को कम दाम पर बेच दिया जाता था. मो हसन के द्वारा चोरी की बाइक को स्थानीय स्तर एवं तस्करों द्वारा बांग्लादेश तथा नेपाल भेजा जाता है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement