28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एनएच-31 पर हादसा, तीन की मौत

डगरूआ थाना गेट के पास बस-ट्रक में टक्कर भागने के दौरान ट्रक ने दो लोगों को कुचला डगरूआ (पूर्णिया) : एनएच-31 पर थाना गेट के पास बुधवार की शाम हुई सड़क दुर्घटना में तीन लोगों की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि पूर्णिया की ओर से स्टार बस बायसी की ओर […]

डगरूआ थाना गेट के पास बस-ट्रक में टक्कर

भागने के दौरान ट्रक ने दो लोगों को कुचला
डगरूआ (पूर्णिया) : एनएच-31 पर थाना गेट के पास बुधवार की शाम हुई सड़क दुर्घटना में तीन लोगों की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि पूर्णिया की ओर से स्टार बस बायसी की ओर जा रही थी. अचानक बैरियर चौक पर पीछे से लोडेड तेज रफ्तार में जा रही ट्रक बस को टक्कर मारते हुए आगे निकल गयी. पीछे से ठोकर लगने के बाद बस रेलिंग को तोड़ते हुए पलट गयी. इससे सड़क किनारे खड़े ठेला चालक किसुनदेव की मौके पर ही मौत हो गयी.
पुलिस व स्थानीय लोगों ने घायलों को पहुंचाया अस्पताल
दुर्घटना के बाद ट्रक चालक ने तेज रफ्तार से ट्रक को भगाना शुरू कर दिया. आगे ट्रक चालक ने लसनपुर के पास पहुंच कर दो अन्य पैदल यात्री को रौंद डाला. इसमें दोनों की मौके पर ही मौत हो गयी. डगरूआ पुलिस द्वारा शव की शिनाख्त की गयी. मृतक बुआरी का मो रईस (23) व लसनपुर का आफाक आलम (45) है. दुर्घटना के बाद सैकड़ों लोगों की भीड़ घटनास्थल पर जुट गयी. सूचना मिलते ही डगरूआ थानाध्यक्ष मनीष कुमार, सीओ शाहिद मसूद आलम, बीडीओ अरविंद कुमार ने मौके पर पहुंच कर स्थिति को संभाला. वहीं प्रखंड प्रमुख रीतेश कुमार, पीएचसी प्रभारी डाॅ अशोक मिश्रा, एसआइ ओमप्रकाश सहित दर्जनों पुलिस बल ने स्थानीय लोगों की मदद से बस से घायलों को बाहर निकाला और अस्पताल भिजवाया.
गंभीर रूप से घायलों को रेफर किया पीएमसीएच : हादसे में मकसूद आलम, सचिन कुमार यादव, मो तौसीफ, नदील देवी, दिलीप कुमार विश्वास घायल हो गये. वहीं संजय कुमार ठाकुर, जान मोहम्मद व हसन को प्राथमिक उपचार के बाद पीएचसी से छुट्टी दे दी गयी. मो तौसीफ, सचिन यादव और नदील देवी व दिलीप कुमार विश्वास काे सदर अस्पताल में भरती कराया गया. मौके पर दिलीप विश्वास की स्थिति गंभीर देखते हुए पीएमसीएच रेफर कर दिया गया. बताया जाता है कि नदील देवी और सचिन कुमार यादव रिश्ते में
मां-बेटा हैं.
एनएच-31 पर…
सांसद व विधायक पहुंचे सदर अस्पताल
दुर्घटना की सूचना जैसे ही सदर अस्पताल प्रबंधन को मिली, आनन-फानन में तैयारी तेज कर दी गयी. तुरंत ही सभी चिकित्सकों को अस्पताल बुला लिया गया. मौके पर खुद सिविल सर्जन डाॅ एमएम वसीम मौजूद थे. जबकि घायलों और मृतकों की जानकारी लेने के लिए सांसद संतोष कुशवाहा और विधायक विजय खेमका भी सदर अस्पताल पहुंचे. सांसद ने सिविल सर्जन से मिल कर घायलों को हरसंभव सहायता उपलब्ध कराने का निर्देश दिया. वहीं डीएम पंकज कुमार पाल और प्रभारी पुलिस अधीक्षक मीनू कुमारी भी सदर अस्पताल में काफी देर तक मौजूद रही. उन्होंने चिकित्सकों से बातचीत कर बेहतर चिकित्सा उपलब्ध कराने का निर्देश दिया. इस दौरान सदर अस्पताल में लोगों की भारी भीड़ लगी रही.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें