जलालगढ़ : तीन युवक को बुधवार अहले सुबह छह लीटर देसी शराब के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया. थानाध्यक्ष मो गुलाम शहबाज आलम ने बताया कि बुधवार सुबह पुलिस की गश्ती गाड़ी देख एक बाइक पर सवार तीन युवक भागने लगे. पुलिस ने खदेड़ कर तीनों को बाजार के निकट पकड़ लिया. इनके पास से छह लीटर देसी शराब प्लास्टिक में मिला. गिरफ्तार युवक मिश्रीनगर निवासी परमानंद ऋषि, जियनगंज निवासी बालेश्वर ऋषि और शम्भू ऋषि है.
Advertisement
देसी शराब के साथ बाइक पर सवार तीन युवक गिरफ्तार
जलालगढ़ : तीन युवक को बुधवार अहले सुबह छह लीटर देसी शराब के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया. थानाध्यक्ष मो गुलाम शहबाज आलम ने बताया कि बुधवार सुबह पुलिस की गश्ती गाड़ी देख एक बाइक पर सवार तीन युवक भागने लगे. पुलिस ने खदेड़ कर तीनों को बाजार के निकट पकड़ लिया. इनके […]
इंटर परीक्षा में केंद्र बदलने पर परीक्षार्थियों ने किया हंगामा
बनमनखी में अचानक सेंटर बदल दिये जाने की खबर से मची अफरातफरी
गौरेलाल मेहता महाविद्यालय से भेजा गया सुमरित उच्च विद्यालय
वहां से भी भेज दिया गया मातुराम कन्या उच्च विद्यालय
पूर्णिया : इंटर परीक्षा के दूसरे दिन जहां शहर में परीक्षा शांतिपूर्ण हुई. वहीं बनमनखी में अचानक सेंटर बदल दिये जाने की खबर से हंगामा मच गया. दूसरे दिन की परीक्षा में पहली पाली में मातृभाषा की परीक्षा थी. जिले में कुल 13 हजार 691 परीक्षार्थियों में से 13 हजार 407 परीक्षा में शामिल हुए. द्वितीय पाली में पूरे जिले में चार छात्र अनुपस्थित रहे. कहीं से किसी के निष्कासन की खबर नहीं है.
बनमनखी प्रतिनिधि अनुसार, इंटरमीडिएट परीक्षा के दूसरे दिन बुधवार को बनमनखी में तीनों सेंटर पर परीक्षा में शामिल होने पहुंचे परीक्षार्थियों ने उस समय हंगामा कर दिया, जब ऐन वक्त पर उन्हें कहा गया कि उनका सेंटर बदल गया है. छात्र और अभिभावक इधर उधर दौड़ लगाने लगे. बाद में हालात देख कर अनुमंडल पदाधिकारी मनोज कुमार, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी कुंदन कुमार, थानाध्यक्ष राम विलास सिंह ने बदले हुए सेंटर पर परीक्षार्थियों को पहुंचाया. लेकिन स्थित तब और भयानक हो गयी जब गौरेलाल मेहता महाविद्यालय से सुमरित उच्च विद्यालय भेजे गये छात्रों को केंद्राधीक्षक अनिल झा ने कहा कि
यहां पर जगह खाली नहीं है. इसी बात से गुस्साये छात्रों ने हंगामा कर दिया. इसी बीच अधिकारियों ने तुरंत बोर्ड से बात की. बताया गया कि गौरेलाल मेहता महाविद्यालय के छात्रों का सेंटर सुमरित किया गया था, लेकिन पुनः बदल कर मातुराम कन्या उच्च विद्यालय कर दिया गया है. इसके बाद परीक्षार्थियों को मातुराम कन्या उच्च विद्यालय सुरक्षा घेरे के बीच ले जाया गया. किसी तरह छात्रों ने शांतिपूर्ण तरीके से परीक्षा दी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement