36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तरंग कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं ने दिखाया दम, किये गये पुरस्कृत

100 मीटर दौड़ में बादल व प्रियंका रहीं अव्वल लंबी कूद में बसंत व ऊंची कूद में मीठू रहे प्रथम कबड्डी में मध्य विद्यालय ताराबाड़ी को हरा कर मध्य विद्यालय असजा मबैया ने हराया बायसी : मध्य विद्यालय असजा मबैया में बांसबाड़ी सीआरसीसी कोऑर्डिनेटर गरीब दास बोसाक की मौजूदगी में बिहार सब जूनियर स्पोर्ट मीट […]

100 मीटर दौड़ में बादल व प्रियंका रहीं अव्वल

लंबी कूद में बसंत व ऊंची कूद में मीठू रहे प्रथम
कबड्डी में मध्य विद्यालय ताराबाड़ी को हरा कर मध्य विद्यालय असजा मबैया ने हराया
बायसी : मध्य विद्यालय असजा मबैया में बांसबाड़ी सीआरसीसी कोऑर्डिनेटर गरीब दास बोसाक की मौजूदगी में बिहार सब जूनियर स्पोर्ट मीट 2017 तरंग कार्यक्रम के तहत विभिन्न खेलों का आयोजन किया गया. इसमें कुल चार विद्यालय मध्य विद्यालय असजा मबैया, मध्य विद्यालय ताराबाड़ी, मध्य विद्यालय लौरिया ताराबाड़ी एवं मध्य विद्यालय असजा जनता के 6 से 8 तक के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया. 100 मीटर दौड़ में बालक वर्ग में बादल कुमार प्रथम एवं बालिका वर्ग में प्रियंका कुमारी ने पहला स्थान प्राप्त किया. लंबी कूद में बसंत कुमार एवं ऊंची कूद में मध्य विद्यालय ताराबाड़ी से मीठू कुमार प्रथम स्थान प्राप्त किया.
कबड्डी में मध्य विद्यालय ताराबाड़ी को हरा कर मध्य विद्यालय असजा मबैया प्रथम स्थान हासिल किया. वॉलीबाल में मध्य विद्यालय असजा जनता को हरा कर मध्य विद्यालय असजा मबैया प्रथम स्थान प्राप्त किया. इनके अलावा 400 मीटर दौड़, रीले दौड़, पेंटिंग एवं क्विज प्रतियोगिता हुई. मौके पर प्रधानाध्यापक दिनेश कुमार, शतीउर्ररहमान, योगेंद्र कुमार, मो नजीरूद्दीन अंसारी, मो कलीम आदि उपस्थित थे.
बनमनखी प्रतिनिधि के अनुसार, रामनगर फरसाही मिलिक पंचायत अंतर्गत संकुल संसाधन केंद्र मध्य विद्यालय जीवछपुर में विभागीय आदेशानुसार तरंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. जिसमें संकुल अंतर्गत सभी विद्यालय के छात्र-छात्रा ने लंबी कूद, ऊंची कूद, 100 मीटर दौड़, 4 गुणा 100 मीटर रिले दौड़, कविता लेखन, पेंटिंग, कबड्डी इत्यादि प्रतियोगिता में भाग लिया. जिसमें सभी प्रतियोगिता में प्रथम आये बालक-बालिका को पुरस्कार भी दिया गया. संकुल में आये प्रथम प्रतिभागी विभिन्न प्रतियोगिता के छात्र-छात्रा अब प्रखंड में होने वाले तरंग प्रतियोगिता में भाग लेंगे. इस कार्यक्रम का संचालन मवि जीवछपुर के शिक्षक मो जमीर अनवर ने की और कार्यक्रम की अध्यक्षता संकुल संसाधन केंद्र मवि जीवछपुर के संकुल समन्वयक नीतीश कुमार ने किया. मौके पर राजेश कुमार, तरूण कुमार पासवान, राजकुमार, सबिता यासमीन, आजरा हुसैन आदि थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें