फलका : थाना क्षेत्र के बरेटा चौक से रहटा के बीच पोखर के पास एसएच-77 के सड़क किनारे रविवार की रात छपन्ना गांव निवासी गिट्टी बालू व्यवसायी 55 वर्षीय शंकर गुप्ता की अपराधियों ने धारदार हथियार से हत्या कर दी. अपराधियों ने हत्या की घटना को सड़क दुर्घटना बनाने के मकसद से शव को एसएच-77 […]
फलका : थाना क्षेत्र के बरेटा चौक से रहटा के बीच पोखर के पास एसएच-77 के सड़क किनारे रविवार की रात छपन्ना गांव निवासी गिट्टी बालू व्यवसायी 55 वर्षीय शंकर गुप्ता की अपराधियों ने धारदार हथियार से हत्या कर दी. अपराधियों ने हत्या की घटना को सड़क दुर्घटना बनाने के मकसद से शव को एसएच-77 के किनारे फेंक दिया. सोमवार को अहले सुबह जब ग्रामीणों ने शंकर के शव को देखा तो अविलंब घटना की सूचना फलका थाना पुलिस को दी.
हत्या की खबर सुनते ही मृतक के परिजन व स्थानीय लोग घटनास्थल पर पहुंच गये. स्थानीय लोग घटना को देख आक्रोशित हो उठे तथा हत्यारोपित की गिरफ्तारी को लेकर एसएच को जाम कर दिया. घटना की जानकारी मिलते ही फलका थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर लोगों को समझाने बुझाने के प्रयास में जूट गयी. काफी मश्क्कत के पश्चात अवरुद्ध मार्ग को चालू कराया गया. इधर मृतक के परिजनों के बयान पर स्थानीय थाना में हत्या को लेकर प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस मामले की जांच में जूट गयी है.
व्यवसायी की हत्या…
सिर व गरदन पर जख्म के निशान
रहटा पंचायत के छपन्ना गांव निवासी शंकर गुप्ता बरेटा चौक के पास गिट्टी बालू का व्यवसाय करते थे. हर दिन की तरह रविवार की रात को दुकान बंद कर बाइक से घर जा रहे थे. रहटा बरेटा चौक के पोखर के पास अपराधियों ने शंकर की धारदार हथियार से हत्या कर दी. तथा उसके शव को एसएच-77 के किनारे फेंक दिया ताकि हत्या एक दुर्घटना लगे. लेकिन प्रत्यक्षदर्शी के अनुसार मृतक के सिर व गरदन में गहरे जख्म का निशान है जिससे यह प्रतीत होता है कि मृतक को अन्यत्र स्थान पर हत्या कर साक्ष्य को छिपाने के लिए एसएच-77 के किनारे फेंक दिया.
आक्रोशित हो उठे लोग
अहले सुबह जब स्थानीय लोगों ने शंकर के शव को सड़क किनारे पोखर के पास देखा तो इसकी सुचना अविलंब फलका थाना पुलिस व मृतक के परिजनों को दी. सुचना मिलते ही कोढ़ा इंस्पेक्टर सुनील कुमार पासवान फलका थानाध्यक्ष रंजीत कुमार चौधरी पोठिया ओपी अध्यक्ष सदाबुल हक सहित अन्य पुलिस दल घटनास्थल पर पहुंचे व आक्रोशतों को समझाने बुझाने में जूट गये. इधर घटना की जानकारी मिलते ही प्रखंड प्रमुख सतीश मंडल, मुखिया राजेश रंजन सरपंच दिलीप कुमार घटना स्थल पर पहुच गये
तथा आक्रोशीत लोगों को समझाने बुझाने में जूट गये. तकरीबन डेढ़ से दो घंटे के अथक प्रयास के बाद आक्रोशित को समझा बुझाकर सड़क जाम हटाया गया. मृतक की पत्नी मधुमिता देवी के बयान पर फलका थाना पुलिस ने अज्ञात अपराधियों के विरुद्ध हत्या का मामला दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. इधर मृतक के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है.