पुलिस ने हस्तक्षेप कर निकलवाया जनाजा, 28 को होगी विवादित रास्ते की मापी
Advertisement
जनाजा निकलने के दौरान रास्ता विवाद को लेकर सड़क जाम
पुलिस ने हस्तक्षेप कर निकलवाया जनाजा, 28 को होगी विवादित रास्ते की मापी पूर्णिया : जनाजा निकालने के लिए रास्ता नहीं देने को लेकर आक्रोशित मिल्की शेरशाहवादी टोला के लोगों ने मरंगा टॉल टैक्स के निकट मंगलवार को एनएच 31 को जाम कर दिया. आक्रोशित लोग रास्ता विवाद के निदान की मांग प्रशासन से करने […]
पूर्णिया : जनाजा निकालने के लिए रास्ता नहीं देने को लेकर आक्रोशित मिल्की शेरशाहवादी टोला के लोगों ने मरंगा टॉल टैक्स के निकट मंगलवार को एनएच 31 को जाम कर दिया. आक्रोशित लोग रास्ता विवाद के निदान की मांग प्रशासन से करने लगे. जाम से सड़क के दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गयी. मौके पर मरंगा थानाध्यक्ष देवराज राय सदल बल पहुंचे व लोगों को रास्ता विवाद सुलझाने का भरोसा दिलाया. जाम के लगभग आधा घंटे बाद यातायात सेवा बहाल हुई.
मामले को लेकर स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि मो सौदागर ने सड़क की जमीन पर कब्जा कर रखा है. सोमवार को स्थानीय अमजद अली का जनाजा निकाला जा रहा था, तो मामला रास्ते के कारण अटक गया. मो सौदागर जनाजे के लिए भी रास्ता देने को तैयार नहीं था. ग्रामीणों ने केवल जनाजा निकालने के लिए तत्काल ही रास्ता देने की मांग की, तब भी वह इनकार कर दिया. इससे ग्रामीण भड़क उठे और सड़क जाम कर दिया. इधर सौदागर का कहना है कि जिसे लोग रास्ता बता रहे हैं, वह उनके नाम केवाला की जमीन है, जबकि लोगों का दावा है कि उस जमीन से 10 से 12 फीट रास्ता गुजरता है, जिसे सौदागर ने कब्जा कर लिया है. बहरहाल पूर्व अंचल के सीओ ने कहा कि विवादित रास्ते की मापी 28 जनवरी को की जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement