पूर्णिया : सहायक खजांची थाना क्षेत्र के विवेकानंद कॉलोनी स्थित काली मंदिर की जमीन के विवाद को लेकर हुई मारपीट में शनिवार को एक अपराधी को स्थानीय लोगों ने लोडेड पिस्टल के साथ पकड़ लिया और उसकी जम कर पिटाई की. सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष अरविंद कुमार घटनास्थल पर पहुंचे व अपराधी को अपने कब्जे में लिया. मुहल्ले के राजीव सिंह ने बताया कि शनिवार की दोपहर 07-08 बाइक से करीब एक दर्जन लोग काली मंदिर पहुंच कर घेराबंदी किये हुए पीलर को तोड़ने लगे. इसका विरोध किये जाने पर उन लोगों ने हथियार का भय दिखा कर उनकी पिटाई करने लगे. बचाव के लिए उनकी मां सुशीला सिंह भी पहुंचीं, जिन्हें भी लोगों ने नहीं बख्शा.
स्थानीय लोगों के अनुसार चित्रवाणी रोड निवासी लफ्फू यादव ने अपराधियों के साथ मंदिर परिसर में तोड़फोड़ मचायी, लेकिन लोगों के विरोध के बाद वह अन्य अपराधियों के साथ भाग गया. उन्होंने बताया कि करीब एक वर्ष से मंदिर की जमीन को लेकर विवाद चल रहा है. एक पक्ष उक्त जमीन को मंदिर का बता रहा है, तो दूसरा पक्ष उसे निजी बता रहा है. मामला न्यायालय में लंबित है. इधर थानाध्यक्ष अरविंद कुमार ने बताया कि गिरफ्तार अपराधी सुदीन चौक का अमन सिंह है. वह सात अक्तूबर को न्यू सिपाही टोला के माता चौक पर हुए अमन सिंह हत्याकांड का वांछित अभियुक्त है. अमन पूर्व में भी कई बार जेल जा चुका है. विवेकानंद कॉलोनी की घटना को लेकर लफ्फू यादव सहित अन्य की तलाश आरंभ कर दी गयी है.