36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बैठक का किया बहिष्कार

नाराजगी. प्रमुख के बगल में पति को बैठे देख भड़के मुखिया चुनाव में जीत कर आयी महिला जनप्रतिनिधियों पर अक्सर आरोप लगता है कि उनकी जगह उनके पति या अन्य संबंधी कार्य करते हैं. शनिवार को जब अमौर में पंचायत समिति की बैठक में मुखियाओं ने प्रमुख व पंसस के बगल में उनके पति को […]

नाराजगी. प्रमुख के बगल में पति को बैठे देख भड़के मुखिया

चुनाव में जीत कर आयी महिला जनप्रतिनिधियों पर अक्सर आरोप लगता है कि उनकी जगह उनके पति या अन्य संबंधी कार्य करते हैं. शनिवार को जब अमौर में पंचायत समिति की बैठक में मुखियाओं ने प्रमुख व पंसस के बगल में उनके पति को बैठे देखा, तो आक्रोशित हो बैठक का बहिष्कार कर दिया.
अमौर : प्रखंड मुख्यालय किसान भवन में शनिवार को आयोजित पंचायत समिति बैठक में प्रखंड प्रमुख के बगल में पति एवं समिति पति को सदन में मौजूद देख सभी 25 पंचायत के मुखिया ने विरोध प्रकट करते हुए सदन का बहिष्कार किया. इससे सदन में काफी अफरातफरी मच गयी. मुखियाओं द्वारा प्रखंड प्रमुख पति एवं समिति पति के द्वारा मनमानी करने का आरोप लगाते हुए बैठक का बहिष्कार किया.
मुखिया संघ अध्यक्ष गुलाम अजहर ने कहा कि पंचायत समिति की बैठक में महिला प्रतिनिधियों की जगह उनके पति भाग लेते हैं. जबकि पूर्व में प्रस्ताव लिया गया था कि समिति की बैठक में निर्वाचित जनप्रतिनिधि ही भाग लेंगे और नियमानुसार यही सही भी है. प्राय: सभी बैठक में निर्वाचित महिला समिति प्रतिनिधियों की जगह उनके पति सदन में भाग लेकर सदन की मर्यादा का उल्लंघन करते आ रहे हैं. वही मुखिया नीलमणि सिंह उर्फ रामराज सिंह ने कहा कि समिति बैठक बुलाने के पहले मुखिया को कोई सूचना नहीं दी जाती है. पंचायत समिति की बैठक का कौरम पूरा नही होने की स्थिति में प्रमुख द्वारा बैठक को स्थगित कर दिया गया. बहिष्कार में मुखिया संघ अध्यक्ष गुलाम अजहर, उपाध्यक्ष खुशबू कुमारी, मुखिया संघ सचिव अबुदरदा, उप सचिव दिनेश प्रसाद विश्वास, अखिलेश दास, सुधीर लाल कर्मकार, मो फायेक, रूपा देवी, आफाक आलम, जीनत आरा, अंतोजा, मुसर्रत, नुजहत बानो, रूबीना प्रवीण, सरवस बेगम आदि शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें