मापी करने पहुंची निगम की टीम. Àफोटो। प्रभात खबर
Advertisement
वेंडिंग जोन की मापी से आक्रोश, बैरंग लौटे
मापी करने पहुंची निगम की टीम. Àफोटो। प्रभात खबर कनीय अभियंता को बनना पड़ा दुकानदारों का कोपभाजन पूर्णिया : शहर में वेंडिंग जोन के निर्माण को लेकर बीते सप्ताह नगर विकास एवं आवास विभाग के सचिव चैतन्य प्रसाद का निर्देश पत्र मिलने के बाद चिह्नित जमीन की मापी के पहले दिन ही बवाल खड़ा हो […]
कनीय अभियंता को बनना पड़ा दुकानदारों का कोपभाजन
पूर्णिया : शहर में वेंडिंग जोन के निर्माण को लेकर बीते सप्ताह नगर विकास एवं आवास विभाग के सचिव चैतन्य प्रसाद का निर्देश पत्र मिलने के बाद चिह्नित जमीन की मापी के पहले दिन ही बवाल खड़ा हो गया. मंगलवार को जमीन की मापी करने पहुंचे निगम के कनीय अभियंता शिवशंकर सिंह व अन्य कर्मियों को स्थानीय लोगों के विरोध का सामना करना पड़ा. इससे उन्हें बैरंग लौटना पड़ा.
दरअसल बीते सप्ताह मुख्य सचिव नगर विकास एवं आवास विभाग के द्वारा जारी पत्र में कहा गया था कि चिह्नित वेंडिंग जोन के पहले फेज में बनने वाले वेंडिंग सेंटरों के निर्माण का प्राक्कलन तैयार कर सरकार को शीघ्र भेजा जाये.
इसको लेकर मंगलवार को कनीय अभियंता शिवशंकर सिंह व फैयाज आलम प्रमंडलीय बस पड़ाव के सामने विकास बाजार के आगे प्रस्तावित वेंडिंग जोन की जमीन की मापी कराने पहुंचे थे. मापी करने पहुंचे कनीय अभियंता व अन्य कर्मियों का विकास बाजार के दुकानदारों एवं स्थानीय लोगों ने विरोध किया. इन लोगों ने मापी नहीं होने दी. अंतत: अपमानित होकर उन्हें लौटना पड़ा. वहीं स्थानीय लोगों का कहना था कि एक तो विकास बाजार की उपेक्षा के कारण कारोबारी संकट से गुजर रहे हैं, ऊपर से वर्षों पूर्व बने चबूतरा पर जहां खरीदार बैठते हैं और यह बाजार का मुख्य रूख है, वहां वेंडिंग जोन के निर्माण से विकास बाजार उजड़ने के कगार पर पहुंच जायेगा. दुकानदार विकास बाजार के सामने वेंडिंग जोन के निर्माण के विरुद्ध मंगलवार को तल्ख तेवर में दिख रहे थे. जाहिर है इस प्रकार की परेशानी और विरोध का सामना आने वाले दिनों में अन्य स्थानों पर भी करना पड़ सकता है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement