दुस्साहस. बाइक में कार टकराने पर विवाद
Advertisement
दबंगों ने व्यवसायी को मार दी गोली
दुस्साहस. बाइक में कार टकराने पर विवाद मौके से एक हमलावर को पकड़ कर पुलिस को सौंपा दो बाइक से पांच हमलावर पहुंचे व्यवसायी के घर, की फायरिंग घटनास्थल से एक कारतूस व एक खोखा बरामद पूर्णिया : वाहन से धक्का लगने से उत्पन्न विवाद में एक युवा व्यवसायी को हमलावरों ने घर में घुस […]
मौके से एक हमलावर को पकड़ कर पुलिस को सौंपा
दो बाइक से पांच हमलावर पहुंचे व्यवसायी के घर, की फायरिंग
घटनास्थल से एक कारतूस व एक खोखा बरामद
पूर्णिया : वाहन से धक्का लगने से उत्पन्न विवाद में एक युवा व्यवसायी को हमलावरों ने घर में घुस कर गोली मार दी, जबकि गोली से घायल युवक के अन्य तीन भाइयों ने एक हमलावर को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया. घटना मंगलवार की देर शाम मरंगा थाना क्षेत्र के आनंद विहार में हुई. गोली से घायल युवक आशुतोष कुमार (24) को सदर अस्पताल लाया गया.
वहीं परिजनों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल से एक कारतूस व एक खोखा बरामद किया. पकड़ा गया हमलावर मरंगा थाना क्षेत्र का बसंत विहार निवासी कुणाल सिंह है, जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आशुतोष को गोली दाहिने पैर में लगी है, जिसका इलाज किया जा रहा है. मामले को लेकर घायल युवक के बड़े भाई विशंभर गुलशन ने बताया कि वे और उनका छोटा भाई राजेश भारती आनंद विहार से नेवालाल चौक सब्जी खरीदने आये थे. इसी दौरान पीछे से एक कार से उन्हें धक्का लगा. कार चला रहे कुणाल सिंह से आपत्ति जताते हुए सावधानी से गाड़ी चलाने की हिदायत दी गयी. इतने में वह तैश में आ गया और अंजाम भुगतने की धमकी दी.
वे दोनों भाई घर पहुंचे ही थे कि दो बाइक पर सवार पांच युवक वहां आ धमके. कुणाल ने पहले उन्हें एक थप्पड़ मारा. विरोध करने पर वह हाथापाई करने लगा. इतने में हमलावरों में एक युवक अपने पिस्टल से लगातार चार गोली चलायी. इस क्रम में उसका छोटा भाई आशुतोष वहां बचाने पहुंचा और उसके पैर में गोली लग गयी. बताया कि मौके पर कुणाल को दबोच लिया गया, जबकि स्थानीय लोगों के पहुंचे ही अन्य चार हमलावर भाग निकले. पीड़ित पक्ष के लोगों ने बताया कि वे मूल रूप से मधेपुरा जिले के तुलसिया के रहने वाले हैं. पूर्णिया में विगत पांच वर्ष से किराये के मकान में रह कर कलर मछली का व्यवसाय कर रहे हैं. इधर सदर एसडीपीओ राजकुमार साह ने बताया कि घटना में शामिल अन्य चार अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए संदिग्ध ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement