27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बाढ़पीड़ितों ने आपदा राशि के लिए दिया धरना

धरना पर बैठे बाढ़पीड़ितों को आश्वासन देते बीडीओ. जलालगढ़ : बाढ़ आपदा से पीड़ित परिवारों ने मंगलवार को दूसरी बार प्रखंड मुख्यालय में धरना प्रदर्शन किया. क्षेत्र के रामदैली पंचायत के चार वार्ड सहित एकम्बा और चक पंचायत के संधुवा रहिका टोल के पीड़ित धरना में शामिल हुए. आंदोलन का नेतृत्व महताब उर्फ पप्पू आलम […]

धरना पर बैठे बाढ़पीड़ितों को आश्वासन देते बीडीओ.

जलालगढ़ : बाढ़ आपदा से पीड़ित परिवारों ने मंगलवार को दूसरी बार प्रखंड मुख्यालय में धरना प्रदर्शन किया. क्षेत्र के रामदैली पंचायत के चार वार्ड सहित एकम्बा और चक पंचायत के संधुवा रहिका टोल के पीड़ित धरना में शामिल हुए. आंदोलन का नेतृत्व महताब उर्फ पप्पू आलम और एकम्बा पूर्वी भाग के पंसस कैशर आलम ने संयुक्त रूप से किया. उन्होंने आपदा के समय क्षतिग्रस्त घर, मरे पशु आदि की मुआवजे की मांग की. धरना में शामिल लोगों ने आरोप लगाया कि आपदा के समय प्रशासन ने जो आश्वासन दिया, उसे पूरा नहीं किया गया.
बताया कि इससे पूर्व 22 सितंबर को भी मांगों के समर्थन में धरना दिया गया था. तब सीओ ने आठ दिनों के अंदर समस्या के समाधान का आश्वासन दिया था, जो सिफर रहा. मौके पर प्रखंड प्रमुख विवेन्द्र कुमार सिंह ने कहा कि अधिकार के लिए प्रदर्शन जरूरी है. यहां जो आपदा आई थी उस वक्त डीएम भी आये थे. समाजसेवी सगीर अहमद ने कहा कि जनता यदि पीड़ित है
तो प्रशासन को उनकी समस्या का समाधान करना चाहिए. समाजसेवी मोहन जमादार, परमानंद यादव, अनिल ठाकुर, मो सईद, संजय महतो, एकलाख, प्रदीप यादव, सरफराज आदि ने कहा कि राहत राशि अविलम्ब मिलनी चाहिए. सीओ की अनुपस्थिति में बीडीओ जगत नारायण मिश्र धरना स्थल पर पहुंचे और बताया कि सदर एसडीएम से बात हुई है. 12 जनवरी को सदर एसडीएम ने बातचीत के लिए शिष्टमंडल को बुलाया है. इस आश्वासन के बाद धरना समाप्त हुआ.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें