श्रीनगर:श्रीनगर प्रखंड क्षेत्र में हुई टेंपो दुर्घटना में एक यात्री की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी, जबकि अन्य नौ यात्री घायल हो गये. घायलों में एक की हालत चिंताजनक बनी हुई है. घटना थाना क्षेत्र के चनका पंचायत स्थित संत नगर 10 नंबर सड़क पर शुक्रवार को दिन के करीब 2.35 बजे घटी. दुर्घटनाग्रस्त टेंपो को श्रीनगर पुलिस ने बरामद कर लिया. जानकारी के अनुसार झुन्नी पंचायत अंतर्गत कैचीरा रहिका टोला के करीब 15 व्यक्ति टेंपो पर सवार होकर अररिया में आयोजित शक्ति संगठन की जनजागरण बैठक में शामिल होने जा रहे थे.
जैसे ही टेंपो संत नगर के निकट पहुंचा, अचानक सड़क पर एक बच्च आ गया, जिसे बचाने के दौरान टेंपो चालक ने संतुलन खो दिया और टेंपो गड्ढे में पलट गया. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि सड़क के किनारे इतना बड़ा गड्ढा था कि टेंपो कई बार पलटी खाने लगा. जिस कारण टेंपो पर सवार अरविंद ऋषि(46 वर्ष) की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी और ऐतबारी ऋषि, गोपाल ऋषि, सरवन ऋषि, रोमा देवी, कविता देवी, मानती देवी, संजीव ऋषि, नारायण ऋषि, उपेंद्र ऋषि घायल हो गये. घायलों को ग्रामीणों के सहयोग से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र श्रीनगर में इलाज के लिए भरती कराया गया है. मृतक के भाई अशोक ऋषि, सकलदेव ऋषि ने घटना की जानकारी दी है. घटना पर पंचायत के पूर्व सरपंच भोटाई यादव, मुखिया परमेश्वर मंडल, मनोज यादव, प्रमुख निशिकांत यादव ने घटना पर संवेदना व्यक्त की है.