ठंड बढ़ने के साथ ही चोरों ने भी अपनी सक्रियता बढ़ा दी है. शुक्रवार की रात पूरब पंचायत के भोकराहा ब्राह्मण टोला में चोर तीन घरों से हजारों के सामान चुरा ले गये.
Advertisement
एक ही रात तीन घरों में चोरों ने की चोरी
ठंड बढ़ने के साथ ही चोरों ने भी अपनी सक्रियता बढ़ा दी है. शुक्रवार की रात पूरब पंचायत के भोकराहा ब्राह्मण टोला में चोर तीन घरों से हजारों के सामान चुरा ले गये. केनगर : प्रखंड के बिठनौली पूरब पंचायत के भोकराहा ब्राह्मण टोला में शुक्रवार की देर रात चोरों ने तीन अलग-अलग परिवार के […]
केनगर : प्रखंड के बिठनौली पूरब पंचायत के भोकराहा ब्राह्मण टोला में शुक्रवार की देर रात चोरों ने तीन अलग-अलग परिवार के घरों के दरवाजे की कुंडी एवं ताले तोड़ नकदी एवं कीमती कपड़े चोरी कर लिये. पीड़ित गृहस्वामी अजय ठाकुर ने बताया कि चोरों ने एक कमरे के दरवाजे की कुंडी एवं ताले तोड़ कर तीन हजार रुपये नकद एवं अन्य घरेलू सामान की चोरी कर ली. चोरों ने महेश्वर मिश्र के दो घरों के कुंडी एवं ताले तोड़े तथा तीन बक्से घर के पिछवाड़े ले गये और कीमती सामान नहीं मिलने पर वहीं छोड़ गये. घटना को लेकर महेश्वर मिश्र की पत्नी बुलू रानी ने बताया कि शुक्रवार सुबह वे पति के साथ अपना इलाज कराने के दौरान पूर्णिया में थी.
चोर विद्यानंद ठाकुर के तीन कमरों के दरवाजे की कुंडी तोड़ एक आलमारी में रखे सामान और चार बक्से लेकर चले गये. इसमें तीन बक्से और अन्य सामान गांव के बाहर निसार पोखर के पास छोड़ दिया, जबकि कीमती सामान भरा एक बक्सा साथ लेकर चले गये. विद्यानंद के बड़े भाई मनोज ठाकुर ने बताया कि एक सप्ताह पूर्व उनके भाई ससुराल गये थे और पत्नी के साथ वहीं ठहरे हुए हैं. गौरतलब है कि एक ही रात में तीन परिवार के घरों में हुई चोरी की घटना से गांव में दहशत का माहौल है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement