केनगरः अगलगी की घटना में केनगर प्रखंड क्षेत्र के गणोशपुर गांव में एक ही परिवार के 6 सदस्यों के 10 घर जल कर राख हो गये. घटना में करीब 8 लाख की संपत्ति जल कर राख होने की बात बतायी गयी है.
घटना मंगलवार रात्रि करीब 2 बजे की बतायी गयी है. जानकारी के अनुसार गणोशपुर गांव के एक ही परिवार के नरेश झा, दिनेश झा, प्रमोद झा, सुमन झा, पंकज झा एवं मसोमात कुमोदनी देवी का घर जल कर राख हो गये. बताया गया कि नरेश एवं दिनेश झा का एक-एक, प्रमोद झा, सुमन, पंकज झा एवं कुमोदनी देवी का दो-दो घर जल गये. घर में रखे अनाज, फर्नीचर कपड़े, गहने, बरतन एवं नकदी सहित लगभग 8 लाख की संपत्ति जल कर राख हो गये.
अचानक लगी अगलगी के कारण का पता नहीं चल पाया. स्थानीय लोगों एवं अग्निशमन दस्ता के पहुंचने पर आग पर काबू पाया गया. घटना की सूचना पर सीओ विनोद कुमार, सीआई अमरनाथ खां, राजस्व कर्मचारी चंदेश्वरी सुमन आदि घटनास्थल पहुंच स्थिति का जायजा लिया. गणोशपुर पंचायत के पूर्व मुखिया सुरेंद्र चौधरी, सरपंच प्रतिनिधि नसीम, उप सरपंच गिरजानंद चौधरी, वार्ड सदस्य राज कुमार झा एवं वार्ड पंच विजय कुमार मंडल की मौजूदगी में सीओ ने सभी अगिA पीड़ितों को 42 सौ रुपये नगद सहायता राशि प्रदान की एवं प्रत्येक परिवार को 50 केजी चावल एवं 50 केजी गेहूं देने की बात कही.