कसबा : कसबा नगर पंचायत के तिनपनिया मुहल्ले में एक कंप्यूटर प्रशिक्षण केंद्र संचालक द्वारा एक छात्रा से शादी का प्रलोभन देकर लगातार यौन शोषण करने का मामला प्रकाश में आया है. इस संबंध में पीड़िता ने महिला थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. जानकारी के मुताबिक दोगच्छी निवासी 20 वर्षीया छात्रा नसीमा खातून(काल्पनिक नाम) कंप्यूटर सीखने कसबा के तिनपनिया स्थित कंप्यूटर प्रशिक्षण केंद्र जाती थी. जहां कंप्यूटर प्रशिक्षण केंद्र संचालक मो मुस्लिम के पुत्र जसीम ने युवती से प्रेम-प्रसंग को बढ़ाया.
उसके बाद युवती को शादी का झांसा देकर यौन संबंध स्थापित किया. यह सिलसिला लगभग डेढ़ वर्ष तक चला. पीड़िता ने बताया कि जसीम के द्वारा यौन शोषण का सिलसिला अक्तूबर 2015 से जून 2016 तक चला. इस बीच जब पीड़िता शादी की बात करती तो जसीम टाल-मटोल कर पल्ला झाड़ लेता था. पीड़िता ने बताया कि जसीम की नीयत को भांप कर अपनी आपबीती परिजनों को बतायी. इस मामले में पीड़िता ने महिला थाना कांड संख्या 64/2016 के तहत प्राथमिकी दर्ज करायी है.