पंचवटी कॉलोनी के इसी घर में हुई है चोरी व पीड़ित घर के सदस्य.
Advertisement
दो घरों से लाखों चोरी अपराध. देर रात घर में सो रहे थे गृहस्वामी
पंचवटी कॉलोनी के इसी घर में हुई है चोरी व पीड़ित घर के सदस्य. पूर्णिया : सहायक खजांची थाना क्षेत्र के पंचवटी कॉलोनी एवं माधोपाड़ा मुसहरी टोला के दो घरों में चोरों ने घटना को अंजाम देकर लाखों की चोरी कर ली. घटना सोमवार की देर रात हुई, जब घर के लोग सो रहे थे. […]
पूर्णिया : सहायक खजांची थाना क्षेत्र के पंचवटी कॉलोनी एवं माधोपाड़ा मुसहरी टोला के दो घरों में चोरों ने घटना को अंजाम देकर लाखों की चोरी कर ली. घटना सोमवार की देर रात हुई, जब घर के लोग सो रहे थे. छठ पोखर ततमा टोली स्थित पंचवटी कॉलोनी के गृहस्वामी मिथिलेश ठाकुर ने बताया कि चोर सीढी के सहारे घर के अंदर प्रवेश किया. घर में रखा एक हीरो बाइक (बीआर11एम-3236), गैस सिलिंडर, सोने के दो झुमका, एक अंगूठी एवं चांदी के 30 भरी जेवर सहित 15 हजार रुपये नकद ले लिया. बताया कि चोरों ने तीन मोबाइल फोन एवं दो बैंक के एटीएम कार्ड भी साथ ले गया. बताया कि मंगलवार की सुबह निकट बायपास सड़क के किनारे कपड़ों से भरा एक अटैची मिला, जिससे चोरों ने वहीं छोड़ दिया था.
वहीं दूसरी घटना माधोपाड़ा मुसहरी टोला के मो मकबुल के घर हुई. गृहस्वामी ने बताया कि वे रात तीन बजे शौच के लिए उठे तो देखा कि घर के सामान बिखरे पड़े हैं. घर में प्रवेश करने वाले दरवाजे का ताला टूटा हुआ पाया और उनकी बाइक (बीआर 11ई -5758) गायब थी. उन्होंने बताया कि चोर नकद 6400 रुपये सहित पेन कार्ड, तीन मोबाइल फोन, ड्राइविंग लाइसेंस, आधार कार्ड, एक जमीन का केवाला भी साथ ले गया. दोनों पीड़ित गृहस्वामियों द्वारा थाने में चोरी का आवेदन दिया गया है. पुलिस द्वारा घटना की तहकीकात प्रारंभ कर दी गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement