कसबा : कसबा थाना क्षेत्र की गुरही पंचायत के वार्ड संख्या सात के जियनगंज, पीपरा गांव में एक कलयुगी ससुर ने बहू की अस्मत लूटने का प्रयास किया. विरोध में बहू ने ससुर के गुप्तांग को ब्लेड से काट डाला. ग्रामीणों के सहयोग से आरोपित ससुर को इलाज के लिए अस्पताल लाया गया. जहां से पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया है. शनिवार की देर रात लगभग दो बजे रात को जियन गंज निवासी मो मुबारक की पत्नी सीमा खातुन अपने घर के कमरे में सोयी हुई थी, तभी उसके ससुर मो मोईन ने दरवाजा खुलवाया.
सीमा से शारीरिक संबंध बनाने का दबाव बनाने लगा. सीमा द्वारा मना करने पर मोईन जबरदस्ती दुष्कर्म का प्रयास करने लगा. विरोध में बहू ने मौका पाकर ससुर का तेज धारदार ब्लेड से गुप्तांग काट डाला. जब जख्म से अत्यधिक रक्तस्राव होने लगा तो घटना की सूचना ग्रामीणों को दी गयी. ग्रामीणों के सहयोग से आरोपित ससुर को इलाज के लिए निजी अस्पताल ले जाया गया. जहां से कसबा पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया. पीड़िता सीमा खातुन ने बताया कि उसका पति मुबारक बाहर रह कर मजदूरी करता है.