विदेशी शराब की होम डिलिवरी करनेवाले रैकेट का भंडाफोड़
Advertisement
छह गिरफ्तार, शराब सहित कार बरामद
विदेशी शराब की होम डिलिवरी करनेवाले रैकेट का भंडाफोड़ बरामद शराब व गिरफ्तार कारोबारियों के साथ एसडीपीओ. पूर्णिया : अवैध रूप से विदेशी शराब की होम डिलिवरी करनेवाले छह कारोबारियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया. पुलिस ने 88.7 लीटर शराब व एक मारुति आल्टो कार (यूपी81एक्स-1154) भी बरामद किया है. गिरफ्तार कारोबारियों में मुफस्सिल थाना […]
बरामद शराब व गिरफ्तार कारोबारियों के साथ एसडीपीओ.
पूर्णिया : अवैध रूप से विदेशी शराब की होम डिलिवरी करनेवाले छह कारोबारियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया. पुलिस ने 88.7 लीटर शराब व एक मारुति आल्टो कार (यूपी81एक्स-1154) भी बरामद किया है. गिरफ्तार कारोबारियों में मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बेलौरी का बप्पा घोष, सहायक खजांची थाना क्षेत्र के झंडा चौक का छोटू कुमार, नया टोला बाड़ीहाट का विक्रम पासवान व विक्की कुमार पासवान, सदर थाना के खुश्कीबाग का तरूण राय एवं केनगर थाना क्षेत्र के बखरीकोल निवासी मो अंसार है.
सदर एसडीपीओ राजकुमार साह ने प्रेसवार्ता में बताया कि पुलिस अधीक्षक की ओर से इस माह आयोजित अपराध गोष्ठी में पूर्णत: शराबबंदी को सफल बनाने के लिए आवश्यक निर्देश दिये गये थे. इसी आलोक में शराब कारोबारियों के विरुद्ध गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई की गयी. इसी कार्रवाई के तहत जिले के मुफस्सिल थाना, सदर थाना व सहायक खजांची थाना से छह कारोबारियों को शराब के साथ पकड़ा गया.
एसडीपीओ श्री साह ने बताया कि जिले में अवैध रूप से शराब की बिक्री व शराब की डोम डिलिवरी होने की गुप्त सूचना प्राप्त हो रही थी. इसी सूचना के आलोक में सभी थानाध्यक्षों को अपने-अपने क्षेत्र में हो रही शराब की अवैध
छह गिरफ्तार, शराब…
बिक्री के विरुद्ध कार्रवाई का निर्देश दिया गया था. बताया कि कारोबारियों के विरुद्ध बिहार उत्पाद अधिनियम 2016 के तहत थानों में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. शराब कारोबारियों की गिरफ्तारी में सदर थानाध्यक्ष अवधेश कुमार, सहायक थानाध्यक्ष अरविंद कुमार, मुफस्सिल थाना के अवर निरीक्षक विधानचंद्र, सदर थाना के अवर निरीक्षक वरुण कुमार गोस्वामी, फिरोज आलम, टीएन सिंह, मुफस्सिल के अवर निरीक्षक सुरेश कुमार, सहायक खजांची के अवर निरीक्षक रामानंद यादव, सिपाही अरविंद कुमार, दिलशाद आलम, अजय कुमार, अमरेश कुमार, सदर थाना के सिपाही फुलचंद्र यादव, मनीष कुमार पाल, जयराम कुमार व सूर्य कुमार सिंह शामिल थे.
88.7 लीटर शराब व एक मारुति कार बरामद
सदर, सहायक खजांची व मुफस्सिल थाना क्षेत्र में
हुई कार्रवाई
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement