बीकोठी : दहेज के लिए एक नवविवाहिता की हत्या शनिवार की रात कर दी गयी. घटना थाना क्षेत्र के निपनिया पंचायत के वार्ड संख्या 11 की है. ग्रामीण की सूचना पर थानाध्यक्ष प्रशांत कुमार मिश्र सदल-बल घटनास्थल पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. थानाध्यक्ष श्री मिश्र ने बताया कि शव के नाक से खून का रिसाव हो रहा था. बताया कि ससुर चंद्रकिशोर पासवान को गिरफ्तार कर लिया गया है
Advertisement
पूर्णिया : नवविवाहिता की हत्या, ससुर गिरफ्तार
बीकोठी : दहेज के लिए एक नवविवाहिता की हत्या शनिवार की रात कर दी गयी. घटना थाना क्षेत्र के निपनिया पंचायत के वार्ड संख्या 11 की है. ग्रामीण की सूचना पर थानाध्यक्ष प्रशांत कुमार मिश्र सदल-बल घटनास्थल पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. थानाध्यक्ष श्री मिश्र […]
पूर्णिया : नवविवाहिता की…
जबकि अन्य आरोपी फरार हैं. थानाध्यक्ष ने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हत्या के कारण का पता चल सकेगा. वार्ड संख्या 11 मुखिया टोला में ससुरालवालों ने नवविवाहिता कोमल देवी (30) की हत्या कर दी. मामले में मृतका के परिजनों ने मुकदमा दर्ज कराया है. इसमें मृतका के ससुर चंद्रकिशोर पासवान, सास मनोरमा देवी और ननद रूबी देवी को नामजद अभियुक्त बनाया गया है. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए ससुर चंद्रकिशोर पासवान को गिरफ्तार कर लिया है.
जनवरी में हुई थी शादी
भरगामा निवासी सुधीर पासवान की पुत्री कोमल की शादी जनवरी 2016 में निपनिया मुखिया टोला निवासी चंद्रकिशोर पासवान के पुत्र नीरज पासवान से हुई थी. नीरज बहरहाल रोजगार के सिलसिले में परदेस गया हुआ है. मृतका के परिजनों ने बताया कि शादी के उपरांत कुछ दिनों के बाद ही कोमल से ससुराल पक्ष की ओर से दहेज में बाइक की मांग की जाने लगी. इसके लिये उसे प्रताड़ित भी किया जाता था. अंतत: कोमल की हत्या शनिवार की देर रात कर दी गयी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement