पूर्णियाः चाकू का भय दिखा कर वृद्ध महिला से साइकिलसवार एक युवक 34 हजार रुपये छीन कर फरार हो गया. पीड़ित महिला का नाम चंद्रकला देवी है. वृद्धा के पति अंतरयामी झा बिजली विभाग में सुरक्षा गार्ड के रूप में नियुक्त हैं.
घटना के संबंध में भुक्तभोगी महिला ने बताया कि भारतीय स्टेट बैंक की मुख्य शाखा से वह 34 हजार रुपये अपने खाते से निकाल कर घर जा रही थी. मरंगा रोड स्थित आयुक्त व डीआइजी कार्यालय के निकट साइकिल सवार एक युवक ने चाकू दिखा कर जान से मारने की धमकी देते हुए उक्त रुपये छीन लिये. उसने वृद्धा से कान की बाली भी खुलवा ली और कचहरी की ओर भाग निकला. पीड़िता ने बताया कि उसकी बाली रोल्ड गोल्ड की थी. महिला घर पहुंच कर अपने पुत्र राकेश झा से घटना के बारे में बताया. दोनों घर से केहाट थाना पहुंच कर घटना की सूचना पुलिस को दी. अपराधी के धर पकड़ के लिए पुलिस ने सघन अभियान शुरू कर दिया है.
पुलिस ने देखा सीसीटीवी फुटेज : अपराधी की पहचान के लिए केहाट थाना पुलिस अनि संजीव कुमार चौधरी के नेतृत्व में चंद्रकला देवी को स्टेट बैंक ले जाकर सीसीटीवी का फुटेज देखा. मुख्य प्रबंधक राजीव कुमार ने महिला द्वारा रुपये निकासी के समय का फुटेज दिखाये. करीब एक घंटे तक बैंक के अंदर मौजूद लोगों की गतिविधि को देखा गया. मुख्य प्रबंधक ने फुटेज का सीडी भी पुलिस को उपलब्ध कराया.