35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वृद्धा से 34 हजार की छिनतई

पूर्णियाः चाकू का भय दिखा कर वृद्ध महिला से साइकिलसवार एक युवक 34 हजार रुपये छीन कर फरार हो गया. पीड़ित महिला का नाम चंद्रकला देवी है. वृद्धा के पति अंतरयामी झा बिजली विभाग में सुरक्षा गार्ड के रूप में नियुक्त हैं. घटना के संबंध में भुक्तभोगी महिला ने बताया कि भारतीय स्टेट बैंक की […]

पूर्णियाः चाकू का भय दिखा कर वृद्ध महिला से साइकिलसवार एक युवक 34 हजार रुपये छीन कर फरार हो गया. पीड़ित महिला का नाम चंद्रकला देवी है. वृद्धा के पति अंतरयामी झा बिजली विभाग में सुरक्षा गार्ड के रूप में नियुक्त हैं.

घटना के संबंध में भुक्तभोगी महिला ने बताया कि भारतीय स्टेट बैंक की मुख्य शाखा से वह 34 हजार रुपये अपने खाते से निकाल कर घर जा रही थी. मरंगा रोड स्थित आयुक्त व डीआइजी कार्यालय के निकट साइकिल सवार एक युवक ने चाकू दिखा कर जान से मारने की धमकी देते हुए उक्त रुपये छीन लिये. उसने वृद्धा से कान की बाली भी खुलवा ली और कचहरी की ओर भाग निकला. पीड़िता ने बताया कि उसकी बाली रोल्ड गोल्ड की थी. महिला घर पहुंच कर अपने पुत्र राकेश झा से घटना के बारे में बताया. दोनों घर से केहाट थाना पहुंच कर घटना की सूचना पुलिस को दी. अपराधी के धर पकड़ के लिए पुलिस ने सघन अभियान शुरू कर दिया है.

पुलिस ने देखा सीसीटीवी फुटेज : अपराधी की पहचान के लिए केहाट थाना पुलिस अनि संजीव कुमार चौधरी के नेतृत्व में चंद्रकला देवी को स्टेट बैंक ले जाकर सीसीटीवी का फुटेज देखा. मुख्य प्रबंधक राजीव कुमार ने महिला द्वारा रुपये निकासी के समय का फुटेज दिखाये. करीब एक घंटे तक बैंक के अंदर मौजूद लोगों की गतिविधि को देखा गया. मुख्य प्रबंधक ने फुटेज का सीडी भी पुलिस को उपलब्ध कराया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें