24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दबंगों ने कर दी पिटाई जान मारने की धमकी

बोये खेत से ट्रैक्टर ले जाने से रोका भवानीपुर : बोये हुए खेत से ट्रैक्टर ले जाने से मना करने पर दबंगों ने शुक्रवार को एक किसान के घर में घुस कर परिजनों की बेरहमी से पिटाई कर दी. इतना ही नहीं साथियों के साथ पहुंचे दबंग घर से किसान को जबरन उठा कर बाहर […]

बोये खेत से ट्रैक्टर ले जाने से रोका

भवानीपुर : बोये हुए खेत से ट्रैक्टर ले जाने से मना करने पर दबंगों ने शुक्रवार को एक किसान के घर में घुस कर परिजनों की बेरहमी से पिटाई कर दी. इतना ही नहीं साथियों के साथ पहुंचे दबंग घर से किसान को जबरन उठा कर बाहर निकालने का भी प्रयास किया और जान से मार डालने की धमकी दी. परिजनों का आरोप है कि हत्या की नीयत से उसे बाहर ले जाया जा रहा था.
लेकिन इस बीच ग्रामीणों की भीड़ मौके पर इकट्ठा हो गयी. इसके बाद सभी लोग मौके से भाग निकले. मामले को लेकर पीड़ित परिवार द्वारा थाना में शिकायत की गयी है. जिसमें कहा गया है कि शुक्रवार की दोपहर थाना क्षेत्र के बजरास्थान गांव निवासी शंकर राय के बोये हुए खेत से कुछ दबंग लोग जबरन अपना ट्रैक्टर ले जा रहे थे.
खेत में मक्का बाया हुआ था, लिहाजा उसने रोकने का प्रयास किया. लेकिन इसी बात को लेकर रायपुरा निवासी भोला यादव खिन्न हो गया और तत्काल ही उसे गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी दे कर वहां से चला गया.
पीड़ित ने बताया कि शुक्रवार की शाम जब वह अपने घर पहुंचा तो भोला अपने दर्जन भर हथियार बंद साथियों के साथ आ धमका. सभी लोग परिजनों के साथ मारपीट और गाली-गलौज करने लगे. साथ ही घर में आग लगाने की बात भी कह रहे थे. पीड़ित सुनैना देवी ने बताया कि सभी आदमी मिलकर उसके पति शंकर राय को जबरन उठा कर अपने साथ जान मारने की नीयत से ले जाने लगे. इस बीच परिजनों द्वारा शोर मचाने पर ग्रामीण जुट गये. ग्रामीणों के दबाव को देख सभी मौके से फरार हो गये. सुनैना उक्त लोगों पर गले से चांदी का चैन, कान की बाली और उसके पति का मोबाइल सहित 20 हजार रुपया नकदी छीनने का भी आरोप लगाया है. परिजनों के अनुसार भोला ने मुकदमा करने पर भी अंजाम भुगतने की धमकी दी है. मामले में सुनैना द्वारा रायपुरा निवासी भोला यादव, विपिन यादव, मुकेश यादव, जयप्रकाश यादव, श्याम यादव, गोपाल यादव, अशोक यादव, पवन यादव तथा निवास यादव सहित 12 अज्ञात लोगों को अभियुक्त बनाया गया है. थानाध्यक्ष अमरेंद्र कुमार अमर नें बताया कि मामले को लेकर आवेदन प्राप्त हुआ है. जिसके आलोक में जांच आरंभ कर दी गयी है.
परिजनों ने लगाया आरोप, हत्या की नीयत से िकसान को ले जाया जा रहा था बाहर
पीड़ित परिवार की ओर से थाना में दर्ज करायी गयी है िशकायत

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें